City Post Live
NEWS 24x7

बिहार में 25 दिसंबर से पड़ेगी भीषण ठंड, फ़रवरी तक रहेगी जारी.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में लगातार ठंड अब बढती जा रही है.मौसम विभाग के अगले 2 दिनों में बिहार में ठंड में तेजी से वृद्धि होगी.बिहार में शीतलहर का प्रकोप भी रहेगा. शीतलहर का असर सबसे पहले दक्षिण बिहार के जिलों के साथ-साथ राजधानी पटना में देखने को मिलेगा. राज्य में पिछले 24 घंटे में गया, पटना, भागलपुर, पूर्णिया समेत कई जिलों में न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी देखी गई है.

राज्य का सबसे ठंडा जिला गया रहा जहां न्यूनतम तापमान घटकर 7.3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है जबकि सूबे के 5 से 6 जिलों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे पहुंच गया है. इस बार दिसंबर मध्य तक ठंड का ज्यादा अनुभव नहीं हुआ.लेकिन पिछले दो दिन से पारा नीचे जाने लगा है.मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिन में कड़ाके की ठण्ड पड़ेगी जो फरवरी महीने तक जारी रहेगी.अगले दो दिनों में राज्य में सुबह के वक्त कोहरे छाए रहने की भी संभावना है.

लगातार मौसम में बदलाव की वजह से स्वास्थ्य पर भी इसका प्रतिकूल असर पड़ रहा है. अस्पताल में मरीजों की संख्या में भी इजाफा देखने को मिल रहा है. सबसे ज्यादा मधुमेह बीपी हर्ट और ब्रेन हेमरेज के मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. ओपीडी से लेकर इमरजेंसी वार्ड तक मरीजों की भीड़ देखी जा रही है. शीतलहर की शुरुआत होते ही बीपी और हार्ट के मरीज बढ़ गये हैं..

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.