City Post Live
NEWS 24x7

शिक्षक के 35 पदों के लिए थे 303 अभ्यर्थी, 52 ही काउंसिलिंग में पहुंचे

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में शिक्षक नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू हो गई है. पटना जिले में सोमवार को पहले दिन नौ नियोजन इकाइयों में कक्षा छह से आठ के लिए शिक्षकों की काउंसिलिंग तीन केंद्रों पर हुई. चार विषयों में 35 पदों के लिए 303 अभ्यर्थियों ने आवेदन दिया था लेकिन 52 अभ्यर्थी ही साक्षात्कार के लिए पहुंचे. इनमें से 13 पदों के लिए ही अभ्यर्थी चयनित हुए। तीन नियोजन इकाइयों में किसी का चयन नहीं हुआ.

फुलवारीशरीफ नगर परिषद इकाई में संस्कृत के लिए एक शिक्षक का नियोजन होना था, जिसके लिए 8 अभ्यर्थी थे. लेकिन एक भी नहीं पहुंचा. बाढ़ नगर परिषद इकाई में संस्कृत और उर्दू के चार पदों के लिए पांच अभ्यर्थी थे, लेकिन कोई उपस्थित नहीं हुआ. मोकामा नगर परिषद इकाई में संस्कृत व उर्दू के नौ पदों के लिए किसी का नियोजन नहीं हुआ. विषयों में अंग्रेजी और गणित-विज्ञान में सभी सीटें फुल हो गईं. पुनपुन में दिव्यांगों के आवेदन की वजह से काउंसिलिंग शुरू नहीं हो सकी है.

आज दूसरे दिन मंगलवार को पटना जिले की नौ नियोजन इकाइयों में कक्षा एक से पांच के लिए शिक्षकों की काउंसिलिंग होगी. सभी नियोजन इकाइयों को मिलाकर 35 पद हैं, जिनके लिए 5699 अभ्यर्थियों ने आवेदन दिया है. सबसे अधिक अभ्यर्थी 2701 अभ्यर्थी दानापुर नगर परिषद में हैं, जहां छह सीटें हैं. सात सीटों वाली मसौढ़ी नगर परिषद नियोजन इकाई में 1319 अभ्यर्थी हैं. बख्तियारपुर नगर पंचायत इकाई में 10 सीटों पर कोई अभ्यर्थी नहीं .

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.