पटना जंक्शन पर ट्रेन में चढ़ने के लिए मची है मारामारी.
खिड़की से घुस रहे यात्री, एक्सप्रेस से लोकल तक का हाल बेहाल, किसी ट्रेन में पैर रखने की जगह नहीं.
सिटी पोस्ट लाइव : होली में घर जाने के लिए पटना जंक्शन पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है. प्लेटफार्म से लेकर जंक्शन परिसर के बाहर तक यात्रियों की भीड़ जमा है. लोग परिवार के साथ घर जाने के लिए स्टेशन पहुंचे हुये हैं.लेकिन ट्रेन पर चढ़ नहीं पा रहे. जैसे ही कोई ट्रेन आती है भीड़ दौड़ पड़ती है.कोई कोई खिड़की तो कोई गेट से लटका नजर आता है. ट्रेन में सवार होना किसी जंग से कम नहीं है.एक्सप्रेस गाड़ियों से लेकर लोकल ट्रेनों में स्थिति एक जैसी है.
सभी की एक ही कोशिश है कि बस किसी तरह बागी में प्रवेश मिल जाए. आगे देखा जाएगा कैसे जाना है. इस दौरान सबसे ज्यादा परेशानी महिलाओं एवं बच्चों को हो रही है. बोगी में खड़ा होना भी मुश्किल है, बैठने की बात तो दूर. कई बार तो खड़े होने के लिए भी लोग आपस में उलझ जा रहे हैं. यात्री किसी तरह होली से पहले घर पहुंचना चाहते हैं, ताकि अपनों के साथ रंगों का त्योहार मना सके.लेकिन ट्रेन में जगह नहीं होने से घर जाना आसान काम नहीं है.
कल होलिका दहन है और परसों होली है.लोग होलिका दहन से पहले घर पहुंचना चाहते हैं.लेकिन ट्रेन बस कहीं भी जगह नहीं मिल रही है.ट्रेन के अभाव में लोग दिल्ली से भी बसों से घर आ रहे हैं.बसों में भी सीट मिलना आसान नहीं है.अगर कोई चाहे कि अपने परिवार के साथ पटना जंक्शन से ट्रेन पर सवार हो जाए तो ये बड़ा ही मुश्किल काम है.लगता है होली को लेकर रेलवे की सारी तैयारी धरी की धरी रह गई है.
Comments are closed.