बिहार की सियासत में आ गया बड़ा भूचाल, उर्जा मंत्री बोले- विशेष राज्य का दर्जा मांगते-मांगते थक चुके हैं

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार की सियासत आये दिन किसी ना किसी मुद्दे को लेकर गरमाई रहती है. आये दिन नेता ऐसे बयान दे जाते हैं, जिसके बाद वे जबरदस्त सुर्ख़ियों में छाए रहते हैं. इस बीच बिहार की राजनीति से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जिसके बाद से बवाल आ गया है. दरअसल, बिहार सरकार के योजना एवं विकास मंत्री एवं जदयू नेता बिजेन्द्र यादव ने बिहार के लिए विशेष राज्य के दर्जे की मांग नहीं करने की बात कही है.

मंत्री जी के इस बयान के बाद से ही बिहार की सियासत में उबाल आ गया है. बिजेन्द्र यादव ने कहा कि, अब बिहार सरकार केंद्र सरकार से विशेष राज्य के दर्जे की मांग नहीं करेगी. हमलोग लगातार कई वर्षों से केंद्र सरकार से विशेष राज्य के दर्जे की मांग करते-करते थक चुके हैं. इसी वजह से अब हमारी सरकर केंद्र सरकार से विशेष राज्य के दर्जे को लेकर कोई मांग नहीं करेगी. बता दें कि, बिहार सरकार द्वारा बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग कई सालों से कर रही है लेकिन, अब तक इस पर कोई भी प्रतिक्रिया नहीं आई है.

जिसके बाद जदयू नेता का गुस्सा फूट पड़ा और वे विशेष राज्य की दर्जे की मांग करने से ही इनकार कर दिया है. उन्होंने यह भी कहा कि, बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने के लिए कमिटी का गठन भी हुआ और रिपोर्ट भी जारी की गयी. उसके बाद भी कुछ नतीजा नहीं निकला, किसी भी मांग की कोई सीमा होती है. इस तरह बिजेंद्र यादव ने बिहार को लेकर एक बड़ा बयान दे डाला है. इस तरह के बयान के बाद अब तक किसी भी नेता की प्रतिक्रिया नहीं आई है. वहीं, अब इस बयान के बाद क्या कुछ होता है, यह देखना लाजमी होगा.

Share This Article