City Post Live
NEWS 24x7

राजधानी पटना सहित कई जिलों में बारिश का मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के कई हिस्सों में लगातार रो रही बारिश से बाढ़ का खतरा लगातार बढ़ रहा है. राजधानी पटना सहित बिहार के कई ज़िलों में लगातार हो रही बारिश की वजह से कई नदियों के जल स्तर में बढ़ोतरी हो रही है. कई ज़िलों में तो अभी से ही बाढ़ के हालात हैं तो वहीं कई जिलों में बाढ़ का खतरा भी मंडरा रहा है. गंडक, सोन सहित गंगा नदी के जल स्तर म भी बढ़ोतरी हो रही है.

मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 24 घंटों में राज्य के कई हिस्सों में जोरदार बारिश हो सकती है. कई ज़िलों में मौसम विभाग ने येलो अलर्ट भी जारी किया है. रविवार को मौसम विभाग ने उत्तर और पश्चिम बिहार के कई जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है . दक्षिण पूर्व बिहार और उत्तर मध्य बिहार के जिलों में भी येलो अलर्ट जारी किया गया है. रविवार को सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर और समस्तीपुर में सामान्य से अधिक बारिश की संभावना है.

लगातार हो रही बारिश और नदियों में बढ़ रहे जलस्तर के वजह से लोग संकट में हैं. उन्हें अपना घर बार छोड़कर भागना पड़ रहा है. नेपाल से आ रही बारिश के पानी से uttar बिहार में स्थिति भयानक होती जा रही है. तेज बहाव के कारण कई सड़कें ध्वस्त हो गई हैं. लोगों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लोग अपनी जान को जोखिम में डालकर किसी तरह अपने दैनिक कार्य को कर रहे हैं.राजधानी पटना समेत राज्य के सभी शहरों में जल जमाव से जन-जीवन अस्त व्यस्त हो गया है.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.