झारखंड के मतदाता 30 नवंबर से 20 दिसंबर तक 5 चरणों में डालेंगे वोट, मतगणना 23 को
विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू
झारखंड के मतदाता 30 नवंबर से 20 दिसंबर तक 5 चरणों में डालेंगे वोट, मतगणना 23 को
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: झारखंड विधानसभा का चुनाव 30 नवंबर से 20 दिसंबर के बीच 5 चरणों में होगा तथा मतगणना 23 दिसंबर को मतगणना होगी। पिछली बार भी राज्य में पांच चरण में मतदान हुआ था। शुक्रवार की साढ़े छह बजे झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनय कुमार चौबे की इस घोषणा के साथ ही राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू हो गया। झारखंड में पांच चरणों में वोट डाले जायेंगे। पहले चरण में 30 नवंबर को 13 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव होगा और मतदाता अपना पसंदीदा विधायक के लिए वोट डालेंगे। दूसरे चरण में 7 दिसंबर को 20 विधानसभा सीटों पर वोटिंग होगी। तीसरे चरण में 12 दिसंबर 17 विधानसभा क्षेत्रों में वोट डाले जायेंगे, चौथे चरण में 16 दिसंबर 15 विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले जायेंगे तथा पांचवें व अंतिम चरण में 20 दिसंबर 16 विधायकों को चुनने के लिए मतदान होगा। मतगणना 23 दिसंबर को होगा।
पहला चरण
सीटेः 13
नोटिफिकेशनः 6 नवंबर
नामांकन की आखिरी तारीखः 13 नवंबर
स्क्रूटनीः 14 नवंबर
नाम वापसी आखिरी तारीखः 16 नवंबर
मतदान की तिथिः 30 नवंबर
दूसरा चरण
सीटेः 20
नोटिफिकेशनः 11 नवंबर
नामांकन की आखिरी तारीखः 18 नवंबर
स्क्रूटनीः 19 नवंबर
नाम वापसी आखिरी तारीखः 21 नवंबर
मतदान की तिथिः 7 दिसंबर
तीसरा चरण
सीटेः 17
नोटिफिकेशनः 16 नवंबर
नामांकन की आखिरी तारीखः 25 नवंबर
स्क्रूटनीः 26 नवंबर
नाम वापसी आखिरी तारीखः 28 नवंबर
मतदान की तिथिः 12 दिसंबर
चौथा चरण
सीटेः 15
नोटिफिकेशनः 22 नवंबर
नामांकन की आखिरी तारीखः 29 नवंबर
स्क्रूटनीः 30 नवंबर
नाम वापसी आखिरी तारीख- 2 दिसंबर
मतदान की तिथिः 16 दिसंबर
पांचवां चरण
सीटेः 16
नोटिफिकेशनः 26 नवंबर
नामांकन की आखिरी तारीखः 3 दिसंबर
स्क्रूटनीः 4 दिसंबर
नाम वापसी आखिरी तारीखः 6 दिसंबर
मतदान की तिथिः 20 दिसंबर
13 जिले अति नक्सल प्रभावित और 19 नक्सल प्रभावित
झारखंड में कुल 81 विधानसभा सीटें हैं। इसमें 9 एससी के लिए सुरक्षित हैं। सूबे के 24 में से 19 जिले नक्सल प्रभावित हैं। 13 अतिनक्सल प्रभावित जिले हैं। झारखंड चुनाव के लिए केंद्र और राज्य के सशस्त्र बलों की 90 टुकड़ियां तैनात की जाएंगी। चुनाव आयोग की टीम 17 और 18 अक्टूबर को रांची आई थी और तैयारियों का जायजा लिया था। इस दौरान राज्य के आला अधिकारियों के अलावा राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की थी।
विशेष पर्यवेक्षक देखें लॉ एंड आर्डर और चुनाव खर्च का आकलन
केंद्रीय निर्वाचन आयोग झारखंड में दो स्पेशल ऑब्जर्वर भेजेंगे। इसमें एक लॉ एंड ऑर्डर और दूसरा चुनाव खर्च का आकलन करेंगे। यही नहीं इन अधिकारियों पर चुनावों के दौरान मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए धन बल के इस्तेमाल को रोकने की भी जिम्मेदारी होगी।
झारखंड विधानसभा का कार्यकाल 5 जनवरी 2020 को खत्म होगा
81 सदस्यीय विधानसभा का कार्यकाल 5 जनवरी 2020 को खत्म हो रहा है। राज्य में अभी भाजपा और आजसू 9ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन) की गठबंधन की सरकार है। बहुमत के लिए 41 का आंकड़ा जरूरी है। 2014 के विधानसभा चुनाव में भाजपा को 37 और आजसू को 5 सीटें मिली थीं। बाद में झारखंड विकास मोर्चा के 6 विधायक भाजपा में शामिल हो गए। अभी भाजपा के पास 43 विधायक हैं।
Comments are closed.