बीजेपी MLC ने जारी किया था हेल्पलाइन नंबर, बाहर फंसे मजदूरों ने वीडियो भेजकर मांगी मदद

City Post Live - Desk

बीजेपी MLC ने जारी किया था हेल्पलाइन नंबर, बाहर फंसे मजदूरों ने वीडियो भेजकर मांगी मदद

सिटी पोस्ट लाइवः कोरोना वायरस के खतरे की वजह से पूरे देश में लाॅकडाउन है। इस देशव्यापी लाॅकडाउन की वजह से बिहार के बाहर दूसरे प्रदेशों में काम करने वाले बिहारी फंसे हुए हैं। सरकार ऐसे लोगों तक मदद पहुंचाने के इंतजाम में जुटी हुई है। मदद के लिए नंबर जारी किये गये हैं। दूसरी तरफ बिहार के अलग-अलग राजनीतिक दलों से जुड़े नेता भी अपने स्तर से ऐसे लोगों की मदद करने का प्रयास कर रहे हैं। बीजेपी एमएलसी रजनीश कुमार ने ऐसे लोगों की मदद के लिए एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया था। इस हेल्पलाइन नंबर के जरिए अब बिहार से बाहर फंसे मजदूरों ने बीजेपी एमएलसी से मदद मांगी है।

बेगूसराय में बीजेपी एमएलसी रजनीश कुमार द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर पर बिहार से बाहर फंसे मजदूरों ने वीडियो भेजकर और फोन कर घर वापसी के साथ-साथ खाने-पीने की व्यवस्था की गुहार लगाई है। एमएलसी के हेल्पलाइन नंबर पर पश्चिम बंगाल के मिदनापुर पश्चिम जिला से दर्जनभर कोल्ड स्टोरेज में फंसे लगभग 1000 मजदूरों ने बेगूसराय अपने गृह जिला वापसी के साथ-साथ तत्काल खाने की व्यवस्था करने की गुहार लगाई है। बेगूसराय जिले के रहने वालों ने वीडियो में कहा है कि लॉक डॉन के कारण कोल्ड स्टोरेज मालिक ने कोल्ड स्टोरेज को बंद कर दिया है जिस कारण खाने के लाले हो गये है साथ ही बेगूसराय अपने गृह जिला वापसी का भी कोई साधन नहीं है ।

इसके अलावा छत्तीसगढ़ के आईबीपी में 20 मजदूर फंसे हैं, इसके अलावा असम गुवाहाटी के नॉन भाटी रिफायनरी टाउनशिप के अंदर राजीव कुमार ने फोन कर 400 मजदूरों के फंसे होने की सूचना दी है । इन सभी सूचनाओं को लेकर विधान पार्षद रजनीश कुमार ने उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी के साथ-साथ बेगूसराय डीएम और पश्चिम बंगाल के मिदनापुर पश्चिम जिला के डीएम से बात कर राहत पहुंचाने और घर वापसी की व्यवस्था करने का अनुरोध किया है।

Share This Article