City Post Live
NEWS 24x7

“जिस थाली में खाया, उसी में छेद किया”,गद्दार हैं शत्रुधन सिन्हा -सीपी सिंह

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

“जिस थाली में खाया, उसी में छेद किया”,गद्दार हैं शत्रुधन सिन्हा -सीपी सिंह

सिटी पोस्ट लाइव:  कोलकाता में हुए ममता दीदी के महारैली में विपक्ष के कई बड़े नेता शामिल हुए. वहीँ इस रैली में बीजेपी के बागी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा भी शामिल हुए. इस दौरान शत्रुधन सिन्हा ने पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा. बता दें अपने भाषण में शत्रुघ्‍न सिन्‍हा ने प्रधानमंत्री को तानाशाह तथा खुद को बागी कहा था. इस मामले में अब शत्रुघ्न सिन्हा के खिलाफ पार्टी ने कार्रवाई के संकेत दिए हैं. तो वहीँ झारखंड सरकार में मंत्री और बीजेपी नेता सीपी सिंह ने शत्रुघ्‍न सिन्‍हा को गद्दार बता दिया है.

मिली जानकारी के अनुसार भाजपा अध्‍यक्ष अमित शाह के अस्‍पताल से लौटने के बाद अब भाजपा कोई बड़ा फैसला ले सकती है. बता दें ममता बनर्जी की ओर से आयोजित विपक्षी पार्टियों की मेगा रैली में शनिवार को पटना साहिब से बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा भी शामिल हुए थे. इस अदुरान अपने भाषण में उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार पर राफेल डील, नोटबंदी और जीएसटी जैसे मुद्दे पर तीखे हमले  किए. इसके साथ ही शत्रुघ्न सिन्हा ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की जमकर प्रशंसा करने के साथ खुद को बागी भी करार दिया. उन्होंने कहा कि -“सच कहना अगर बगावत है तो समझो हम भी बागी हैं. मैं सच के साथ सिद्धांतों से समझौता नहीं कर सकता.”

वहीँ बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव प्रताप रूड़ी ने शनिवार को दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि -“शत्रुघ्न सिन्हा पर पार्टी संज्ञान ले चुकी है और आने वाले समय में इस मुद्दे पर विचार किया जाएगा.” उन्होंने कहा कि -“कुछ लोगों की महत्वाकांक्षा बहुत बढ़ गई है. मैं ऐसे लोगों के बारे में कुछ नहीं कह सकता, लेकिन यह जरूर कहना चाहता हूं कि यह पार्टी और जनता के विश्वास को धोखा देने का काम है. रूड़ी ने कहा कि ये लोग बीजेपी सांसद के नाम पर मिलने वाली सुविधाओं का लुत्फ भी लेते रहना चाहते हैं और दूसरे सम्मेलनों में भी शामिल होते हैं.  बता दें ममता की रैली में शत्रुघ्‍न सिन्‍हा के साथ पूर्व भाजपा नेता यशवंत सिन्‍हा ने भी शिरकत की थी। दोनों के खिलाफ झारखंड सरकार में मंत्री व भाजपा नेता सीपी सिंह ने भी कड़ा बयान दिया है. उन्‍होंने दोनों को गद्दार कहा है। सीपी सिंह ने कहा कि भाजपा ने दोनों को बहुत कुछ दिया, लेकिन वे देश व पार्टी के साथ गद्दारी कर रहे हैं. उन्‍होंने जिस थाली में खाया, उसी में छेद किया। ऐसे लोगों को गद्दार नहीं तो और क्‍या कहेंगे?

यह भी पढ़ें – माया के अपमान पर भड़के तेजस्वी ,कहा- BJP विधायक पर लगे SC-ST एक्ट

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.