सिटी पोस्ट लाइव : नेपाल (Nepal) और नरकटियागंज अनुमंडल क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से बाढ़ का संकट बेतिया जिले में गहरा गया है. गौनाहा प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों गांव में बाढ़ का पानी घुस गया है जिसके कारण कई गांवों का संपर्क प्रखंड मुख्यालय से टूट गया है. नरकटियागंज के नंदपुर व कृषि विहार मोहल्ले में तेजी से पानी फैल रहा है जिसके कारण लोग सहम गए हैं. कल से अबतक 212.4 मिली मीटर बारिश हुई है जो इस साल का रिकॉर्ड है. पंडई, द्वारदह, हड़बोड़ा, गांगुली, कटहा नदियों का जल स्तर बढ़ जाने से रूपवलिया, भितिहरवा, श्रीरामपुर, मंझरिया,मुरली भरहवा,बेलवा बलुआ,मर्ज़दी,माधोपुर आदि गांवों के दर्जनों घरों में बाढ़ के पानी ने कहर बरपाया है.
बाढ़ का कहर इस तरह बरपाया है कि मर्ज़दी गांव का एप्रोच पथ काटहा नदी बहा ले गया जिससे इस गांव का संपर्क प्रखंड मुख्यालय और अन्य गांवों से टूट गया है. इधर, अंचलाधिकारी अमित कुमार का कहना है कि बाढ़ को लेकर प्रशासन अलर्ट है. बाढ़ पर निगरानी रखी जा रही है ताकि कोई अप्रिय घटना नहीं घटे. सिटी पोस्ट लाइव के संवाददाता के अनुसार रुपवालिया गांव का मुख्य सड़क हरगोड़ा नदी से कट गया है. छलका पुल भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. इसकी वजह से रुपवालिया गांव का संपर्क हरपुर घोड़ा, ताराबसवरिया,सेमरी डुमरी,बजनी,सरफरवा, जम्हौली सहित दर्जनों गांव से कट गया है.
कपूरचंद महतो के मुताबिक, ली,उरांव टोली में भी बाढ़ के पानी ने तबाही मचाई है. ग्रामीणों के अनुसार रुपवलिया गांव में चंद्रदेव दिसवा ,सूरज चौधरी, विश्वनाथ पांडेय, धूपन चौधरी,रामेश्वर उरांव के घरों में पानी घुस जाने से उन्हें ऊंचे जगह पर जाकर शरण लेना पड़ा है. ऐसे ही बेलवा पंचायत के मुरली भरहवा गांव में पंडई नदी का पानी घुस कर जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है. मुरली भरहवा गांव के वार्ड नंबर आठ के कई लोगों के घरों में पंडई नदी का पानी घुस गया है जिससे वे अपना घर व सभी सामान छोड़कर दूसरे गांव में जाकर शरण लिए हुए हैं.
गुरुवार की रात्रि में 212.4 मिली मीटर बारिश होने से मरजदी गांव में चंद्र किशोर महतो,रवींद्र प्रसाद, कपिल देव ओझईयां,रहमत महतो आदि के घरों में बाढ़ का पानी घुस गया है. मुसलाधार बारिश से बरवा गांव के लोगों का घर ध्वस्त हो गया है. मंगुराहा नौका टोला,रुपवलिया,हरकटवा, माधोपुर,बैरिया,मुरली भरहवा पीपरा, मनी टोला,भरहवा श्रीरामपुर,हरपुर,पिपरा,मरजदी मरजादपुर सहित दर्जनों गांवों में बाढ़ का पानी तांडव मचाए हुए है. सीओ अमित कुमार ने बताया कि बाढ़ से हुई क्षति का जायजा लिया जा रहा है.
Comments are closed.