जेडीयू का तंज-‘जेल वाले अध्यक्ष जी ने 20 सीट लिया और जमानत वाले को 9 पर हीं निपटा दिया’
सिटी पोस्ट लाइवः महागठबंधन में सीटों का बंटवारा हो गया है। लंबी चली खीचंतान के बाद कम से कम यह तय हो गया है कि महागठबंधन के कौन से सहयोगी कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। मौसम चुनाव का है इसलिए राजनीतिक विरोधी हमले का मौका ढूंढते हैं और महागठबंधन में सीटों के बंटवारे ने महागठबंधन खासकर राजद के राजनीतिक विरोधियों को उसपर हमले का मौका दे दिया है। जेडीयू ने इस सीट बंटवारे पर तंज कसा हे। जेडीयू प्रवक्ता नीरज ने अपने ट्वीट में लिखा कि अब देखिए न..बेशर्मी की भी हद है…!! जो अध्यक्ष जेल में है वह तो खुद 20 सीट ले लिया और जिसका अध्यक्ष जमानत पर है उसे 9 पर ह ीं निपटा दिया।
अब देखिए न..बेशर्मी की भी हद है…!! जो अध्यक्ष जेल में है वह तो खुद 20 सीट ले लिया और जिसका अध्यक्ष 'बेल' (जमानत) पर है उसे 9 पर ही निपटा दिया ..!! दम्भ तो 'फ्रंटफुट' का था, हेकड़ी ही गुम हो गई..
अरे भाई जेल वाला ज्यादा पारंगत है.!#RJD#Congress— Neeraj kumar (@neerajkumarmlc) March 23, 2019
दम्भ तो फ्रंटफुट का था, हेकड़ी हीं गुम हो गई.. अरे भाई जेल वाला ज्यादा पारंगत है!’ जाहिर तौर पर सीट बंटवारे के बहाने जेडीयू प्रवक्ता ने राजद-कांग्रेस दोनों पर निशाना साधा है। बबुआ, को तो अब विरासत की राजनीति करने के बाद पत्रकारों के सामने जाने में भी लज्जा महसूस होने लगी है..! भ्रष्टाचार में जेल जाए या नाबालिग के साथ रेप में सजायाफ्ता हो, मैं तो नमक का हक अदा करूंगा! उनके परिजनों को टिकट दूंगा! इन्हीं से सम्पत्ति भी लेनी है! शर्म भी इन्हें नहीं आती!’
Comments are closed.