City Post Live
NEWS 24x7

बिहार के दूसरे मांउटेन मैन ने लिखी हौसले की कहानी, कुदाल और फावड़े से पहाड़ काटकर बना दी सड़क

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

बिहार के दूसरे मांउटेन मैन ने लिखी हौसले की कहानी, कुदाल और फावड़े से पहाड़ काटकर बना दी सड़क

सिटी पोस्ट लाइवः गया में पहाड़ काटकर रास्ता बना देने वाले दशरथ मांझी की कहानी सब जानते हैं। जिद और जुनून और हौसले की इस कहानी से सिर्फ बिहार ने अब पूरी दुनिया अवगत है इसलिए तो दशरथ मांझी को माउंटेन मैन भी कहा जाता है। बिहार में एक दूसरे माउंटेन मैन ने भी हौसले की एक और कहानी लिख दी है। रोहतास जिला के तिलौथू के युवाओं ने गया के दशरथ मांझी से प्रेरणा लेकर न सिर्फ पहाड़ को काटा बल्कि 2 किलोमीटर से अधिक लंबी सड़क बना डाली.

हाथों में कुदाल और फावड़ा लिए ये युवा नई कहानी लिख रहे हैं.रोहतास में तिलौथू के पास कैमूर पहाड़ी पर सदियों से पूजा जाने वाला श्तुतुला भवानीश् मंदिर है, जहां पहुंचने का रास्ता काफी दुर्गम था. तीन पहाड़ी नदियों को पार करने के बाद जंगली रास्तों से लोग वहां पहुंच पाते थे. इस दौरान हादसे भी होते थे लेकिन यहां की युवाओं ने जब गया के माउंटेन मैन यानि दशरथ मांझी की कहानियां सुनीं तो इन लोगों में भी हौसला आया.

तुतला भवानी मंदिर दर्शन के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं के साथ लगातार हो रहे हादसों से सबक लेकर युवाओं ने प्रण लिया कि वो लोग भी दशरथ मांझी की तरह पहाड़ को काट देंगे. प्रेरणा लेकर गांव के युवाओं ने हाथ से हाथ बढ़ाया और पहाड़ के किनारे को काट-काट कर दो किलोमीटर लंबी पथरीली सड़क हाथों से बना डाला.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.