सिटी पोस्ट लाइव : पटना इंदिरा गांधी इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस (IGIMS) में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा होते होते टल गया. कैंसर संस्थान के दो कमरों की छत अचानक धदम से गिर गई. ये महज संयोग था कि दुर्घटना के वक्त तीसरे फ्लोर पर कोई मरीज या स्वास्थ्यकर्मी नहीं था. थर्ड फ्लोर पर रूम नंबर 314 और 313 का छज्जा और छत दोनों आधे से ज्यादा धराशायी हो गए हैं.इस दुर्घटना ने लोगों को हिलाकर रख दिया है.जो मरीज अस्पताल में भारती हैं,दहशत में हैं.
120 करोड़ की लागत से इस अत्याधुनिक इंस्टिच्यूट का भवन का उद्घाटन साल भर पहले सीएम नीतीश कुमार ने किया था. पिछले 1 महीने से यहां कैंसर मरीजों का इलाज भी चल रहा है. देखने में तो भवन आलीशान है लेकिन निर्माण कार्य की गुणवता बेहद घटिया है. निर्माण कंपनी ने निर्माण कार्य में कितना घटिया क्वॉलिटी की सामग्री का उपयोग किया है.छत गिरने से बात साफ़ हो गई है .सवाल ये उठता है कि घटिया निर्माण कर लोगों की जान जोखिम में डालनेवाली निर्माण कंपनी के खिलाफ सरकार क्या कारवाई करेगी?
Comments are closed.