City Post Live
NEWS 24x7

सीटों पर अब भी नहीं बनी बात? लालू से मिलकर ‘मांझी’ बोले-‘काॅर्डिनेशन कमिटी की मिटिंग के बाद होगा फैसला’

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सीटों पर अब भी नहीं बनी बात? लालू से मिलकर ‘मांझी’ बोले-‘काॅर्डिनेशन कमिटी की मिटिंग के बाद होगा फैसला’

सिटी पोस्ट लाइवः क्या महागठबंधन में सीटों की खींचतान अब भी खत्म नहीं हुई है। क्यो पेचिदगियां इतनी है कि लालू सरीखे राजनीति के उस्ताद भी सीटों पर खींचतान को खत्म नहीं कर पा रहे हैं। एक वक्त जब तेजस्वी यादव के साथ उपेन्द्र कुशवाहा और मुकेश सहनी लालू से मिल आए तो लगा कि आॅल इज वेल है लेकिन कांग्रेस, ‘हम’ और शरद यादव भी हैं। क्या सहयोगियों के बढ़ने से मामला और उलझ गया है। ये तमाम सवाल इसलिए हैं कि बिहार के पूर्व सीएम सह हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी आज रांची के रिम्स में लालू यादव से मिले।

उम्मीद जतायी जा रही थी कि इस मुलाकात के बाद महागठबंधन में सीट शेयरिंग से संबंधित कोई खबर निकलकर बाहर आएगी लेकिन जब एक घंटे तक लालू यादव से चर्चा करने के बाद जीतन राम मांझी बाहर आए तो इस मुलाकात को औपचारिक मुलाकात बताया और कहा कि सीट शेयरिंग पर महागठबंधन की काॅर्डिनेशन कमिटी की बैठक के बाद हीं चर्चा होगी। ‘मांझी ने कहा कि देश में वर्तमान राजनीति हालात पर लालू यादव से करीब 1 घंटे तक चर्चा हुई। उनकी सेहत बहुत खराब है और उन्हें बेहतर इलाज की जरूरत है। सीट बंटवारे के सवाल पर उन्होंने कहा कि कोआॅर्डिनेशन कमेटी की बैठक के बाद हीं महागठबंधन पर सीट बंटवारे को लेकर चर्चा होगी। फिलहाल यह मुलाकात एक औपचारिक मुलाकात थी।

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.