सिटी पोस्ट लाइव :बिहारवासी सावधान! राज्य में कोरोना एक बार फिर से तेजी से फैलने लगा है. अब राज्य का कोई ऐसा जिला नहीं बचा है, जहां कोरोना के एक्टिव केस न हों. शेखपुरा, शिवहर, जमुई और खगड़िया में कुछ दिनों पहले तक एक भी सक्रिय मरीज नहीं था. लेकिन, अब यहां भी मरीज मिलने लगे हैं. राज्य में सबसे कम सिर्फ तीन केस शिवहर में हैं. इसी तरह शेखपुरा और जमुई में पांच-पांच एक्टिव केस हैं. सबसे ज्यादा 750 मामले पटना में हैं. इसके बाद भागलपुर दूसरे नंबर पर है, जहां कोरोना के 111 मरीज हैं. इधर, टीकाकरण अभियान बढ़ने के बावजूद नये संक्रमितों की संख्या में कमी नहीं दिख रही है.पटना कैपिटल ऑफ़ कोरोना बन चूका है.
पिछले 10 दिनों से राज्य में औसतन प्रतिदिन 235 नये कोरोना संक्रमित पाये जा रहे हैं. होली के दिन को छोड़कर राज्य में औसतन प्रतिदिन 32 जिलों में कोरोना के नये संक्रमित मरीज पाये गये. इसी प्रकार होली के दिन को छोड़कर प्रति दिन औसतन 50 हजार से अधिक सैंपलों की जांच की गयी. राज्य में कोरोना के एक्टिव केस में निरंतर वृद्धि दर्ज की जा रही है. गुरुवार तक राज्य में 1907 कोरोना के एक्टिव केस पाये गये हैं.
पिछले घंटे में 60,262 सैंपलों की जांच में 488 पॉजिटिव पाये गये. यह नये साल में एक दिन में मिले नये संक्रमितों की सबसे अधिक संख्या है. इनमें सबसे अधिक 174 नये पॉजिटिव केस पटना में मिले हैं. दूसरे नंबर पर समस्तीपुर है, जहां 56 नये पॉजिटिव पाये गये. गया में 19, जहानाबाद में 17, भागलपुर में 16, वैशाली में 15 नये केस मिले हैं.
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने गुरुवार को आइजीआइएमएस में पत्नी उर्मिला पांडेय के साथ कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लेकर टीकाकरण के तीसरे चरण की शुरुआत की. उन्होंने कहा कि जिनकी उम्र 45 वर्ष से अधिक है, वे कोरोना का टीका अवश्य लें. उन्होंने कहा कि जल्द ही राज्य में वैक्सीनेशन सेंटरों की संख्या में बढ़ोतरी की जायेगी. बिहार में कोरोना नियंत्रण में है. विभिन्न राज्यों में कोरोना की जो स्थिति है, उसके अनुसार बिहार में भी कोरोना बढ़ने का अंदेशा है. इसलिए दवाई भी और कड़ाई भी जरूरी है.
गुरुवार से वैक्सीनेशन के तीसरे चरण की शुरुआत हुई, जिसमें 45 वर्ष से अधिक उम्र वाले सभी लोगों का टीकाकरण होना है. पहले दिन राज्य में कुल दो लाख 10 हजार 915 लोगों ने वैक्सीन की डोज ली. इनमें पहली डोज लेनेवालों की संख्या दो लाख एक हजार 931 रही, जबकि दूसरी डोज आठ हजार 984 लोगों ने ली. मालूम हो िक 31 मार्च को राज्य में वैक्सीन लेनेवालों की संख्या 91 हजार थी.
Comments are closed.