सिटी पोस्ट लाइव: बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए जीत कर सरकार बनाने जा रही है तो वहीं कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा है. कांग्रेस पार्टी के मात्र 19 विधायकों ने इस बार चुनाव में जीत हासिल की है. इसके बाद से पार्टी के अन्दर ही भीतरघात की स्थिति बनी हुई है.
इसी बीच पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री तारिक अनवर के तरफ से बड़ा बयान आया है. तारिक अनवर ने उम्मीदवारों के चयन पर सवाल उठाया और कहा कि बिहार में कांग्रेस की हार का सबसे बड़ा कारण उम्मीदवारों के चयन में हुई गलतियां हैं. इसके साथ ही कहा कि प्रचार और कमान संभालने में चुक भी हार की बड़ी वजह है, यही कारण है कि पार्टी में फिलहाल बड़े बदलाव की जरूरत है.
बता दें कि तारिक अनवर कटिहार के पूर्व सांसद रह चुके हैं. तारिक अनवर ने इस तरह से अपनी पार्टी की खामियों को गिनवाया और इसके साथ कांग्रेस के रिजल्ट के प्रति निराशा जाहिर किया.
Comments are closed.