भड़के हुए हैं तेजस्वी-‘अपराध पर सरकारी पार्टी का काॅपीराईट है, नेता प्रवक्ता कुछ भी कर सकते हैं’
सिटी पोस्ट लाइवः सीएम नीतीश कुमार पर राजद नेता तेजस्वी यादव फिर भड़के हुए हैं। तेजस्वी यादव ने एक बार फिर सरकार पर अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया है। बिना नाम लिये उन्होनंे इस मामले में जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार को भी घसीट लिया है। दरअसल मामला अनंत सिंह के करीबी कहे जाने वाले कन्हैया नाम के किसी शख्स पर जानलेवा हमले से जुड़ा है। मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से यह खबर सामने आयी थी कि कन्हैया नाम के जिस शख्स पर जानलेवा हमला हुआ था उसने अपने बयान में जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार का नाम लिया था और उन्हें इस हमले के लिए जिम्मेवार बताया था। इसके बाद तेजस्वी यादव सरकार और सीएम नीतीश कुमार पर हमलावर हो गये हैं।
उन्होंने आज ट्वीट किया-‘नीतीश कुमार जी की सरकार, उनकी पुलिस, उनका महकमा, उनके द्वारा संरक्षित गुंडे-अपराधी, उनके नेता अपराध पर सरकारी पार्टी का काॅपी राईट है। उनके नेता प्रवक्ता कुछ भी कर सकते हैं। दुशासन राज में सब जायज है। दूसरों को गाली दो और अपने पाप छिपाओ यही इनका मंत्र है।’ उधर जेडीयू प्रवक्ता नीरज ने अपने उपर लगे आरोपों को बेबुनियाद बताया है। उन्होंने कहा कि पुलिस को इस मामले की तय समयसीमा के भीतर जांच करनी चाहिए और दोषियों को सजा मिलनी चाहिए। ऐसे आरोपों से वे डरने वाले नहीं है और भ्रष्टाचार और लंपट राजनीति के विरूद्ध उनकी लड़ाई जारी रहेगी।
Comments are closed.