City Post Live
NEWS 24x7

मैट्रिक परीक्षा के आज तीसरे दिन लीक हुआ प्रश्नपत्र, तमाम सेंटरों पर गहमागहमी का माहौल

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार के सभी जिलों में मैट्रिक की परीक्षा जारी है. वहीं आज परीक्षा का तीसरा दिन है. लेकिन आज तीसरे दिन ही प्रश्नपत्र लीक होने की खबर सामने आ रही है. दरअसल, आज सोशल साइंस की परीक्षा है और आज परीक्षा के करीब 45 मिनट पहले प्रश्नपत्र लीक हुआ है. सोशल मीडिया पर यह खूब वायरल हो रहा है. प्रश्नपत्र के लीक होते ही तमाम परीक्षा सेंटरों पर गहमागहमी का माहौल बन गया.

सभी परीक्षार्थियों को इस बात का पता चलते ही, सोशल मीडिया पर प्रश्नपत्र देखना शुरू कर दिया. वहीं खबर यह भी है कि, बोर्ड ने इस बात को लेकर अब तक किसी तरह की पुष्टि नहीं की है. इसके साथ ही परीक्षा शुरू होने के बाद से ही कई परीक्षार्थी नक़ल करते हुए भी पकड़े गए हैं. बता दें कि, इस बार कोरोना संक्रमण को देखते हुए बिहार बोर्ड के अध्यक्ष के तरफ से सूचना जारी की गयी है.

वहीं सेंटरों पर अहतियात भी बरते जा रहे हैं. हालांकि प्रथम पाली की परीक्षा साढ़े नौ बजे ही शुरू हो चुकी है और सभी परीक्षार्थी परीक्षा के लिए अपने क्लासरूम में जा चुके हैं. अब जब परीक्षा खत्म होगी तभी इस खबर की पुष्टि होगी.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.