सिटी पोस्ट लाइव : केंद्रीय मंत्री और बिहार बीजेपी के वरिष्ठ नेता नित्यानंद राय (Nityanand Rai) ने विधानसभा चुनाव में 243 सीटों में से 220 सीटें जीतकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के नेतृत्व में फिर से NDA सरकार बनाने का दावा किया है.बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा की अध्यक्षता में शुक्रवार देर शाम पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में संपन्न बीजेपी की बिहार चुनाव संचालन समिति बैठक के बाद नित्यानंद ने कहा कि 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections 2020) में 220 सीटों के साथ NDA सरकार बनाने का टारगेट है.उन्होंने कहा कि चुनाव में NDA 220 सीटों के साथ नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में सरकार बनाएगी.’’
इस बैठक में राज्य और चुनावों से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर भी चर्चा हुई. नित्यानंद ने कहा कि पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार सरकार के विकास कार्यों के नाम पर चुनावी मैदान में उतरेगी. उन्होंने कहा कि सभी लोगों खासतौर पर किसानों, गरीबों, महिलाओं में प्रधानमंत्री मोदी के प्रति असीम विश्वास है.लोगों के विश्वास तथा राज्य सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों के आधार पर NDA इस चुनाव में उतरेगा.
बीजेपी का चुनावी नारा JDU से अलग होगा.नित्यानंद राय के अनुसार पार्टी ने “अत्मनिर्भय बिहार और अत्मनिर्भार भारत” बनाने का संकल्प लिया है. आत्मनिर्भर बिहार के नारे के साथ बीजेपी चुनाव मैदान में उतरेगी.
Comments are closed.