कट सकती है 25 से 30 % सांसदों के नाम 16 मार्च को बीजेपी जारी करेगी प्रत्याशियों की पहली सूची
सिटी पोस्ट लाइव – जैसे -जैसे लोकसभा चुनाव के तारीखों का समय नजदीक आता जा रहा है सभी राजनीतिक पार्टियों के नेताओं में टिकट को लेकर बेचैनी बढ़ गई है. कुछ पार्टियों के चर्चित नेताओं के टिकट कटने से तो इस बात को और बल मिला है. वहीं बीजेपी भी सीटों के उम्मीदवारों के चयन के लिए कवायद तेज कर दी है. पीएम नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की अध्यक्षता में 16 मार्च को केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होनी है. इसके बाद 18 मार्च को भी अमित शाह ने केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक बुलाई है. माना जा रहा है कि होली से पहले भाजपा लोकसभा चुनाव के लिए अपने सभी प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर देगी.
ऐसा माना जा रहा है कि उम्मीदवारों के नामों में देरी होने से मतदाताओं में गलत सन्देश जा रहा है. तथा प्रचार -प्रसार के लिए भी उनके पास समय अधिक नही है ऐसी स्थिति में भाजपा उम्मीदवारों के चयन में अब अधिक देरी करने के मुड में नहीं है .इसलिए 16 मार्च को उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल की कई लोकसभा सीटों के लिए भाजपा उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर सकती है. वैसे यह भी खबर है कि मौजूदा 25 से 30 प्रतिशत लोकसभा प्रत्याशियों के नाम भी कट सकते हैं. उम्मीदवारों का चयन कई बातों को ध्यान में रखकर पार्टियां कर रही हैं.
जे.पी चन्द्र की रिपोर्ट
Comments are closed.