पटना में पप्पू यादव का जलवा, छठ पूजा पंडाल में पप्पू यादव की मूर्ति
सिटी पोस्ट लाइवः आज उदयीमान सूर्य को अधर््य देने के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ सम्पन्न हो गया। छठ के दौरान कुम्हरार पार्क पास एक पूजा पंडाल से अनोखी तस्वीर सामने आयी जो यह बता रही है कि जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव का जलवा अब भी कायम है। पटना के कुम्हरार में पूजा पंडाल में पप्पू यादव की मूर्ति लगी थी और उन्हें बिहार का सच्चा हितैषी बताया गया।
पप्पू यादव के बगल में पटना मध्य के विधायक अरूण सिन्हा की मूर्ति भी लगी थी और उन्हें डेंगू काटता दिखाया गया है। आपको बता दें कि पटना के जलजमाव में पप्पू यादव ने लगातार कई दिनों तक लोगों के बीच राहत सामग्री बांटी थी और पैसे भी बांटे थे। जलजमाव के बाद पप्पू यादव का क्रेज और बढ़ा है। छठ में भी वे लगातार एक्टिव रहे हैं। पूजा के पंडाल में उनकी मूर्ति से भी यह संकेत मिल रहे हैं कि पप्पू यादव का जलवा अब भी कायम है।