धारा-370 पर बागी बोल बोलने वाले JDU के नेता जी बाथरूम मे हैं! ट्वीटर बहादुर नहीं दे रहे बयान
सिटी पोस्ट लाइवः कल केन्द्र सरकार ने जम्मू काश्मीर से धारा 370 हटाये जाने का एलान कर दिया। जम्मू काश्मीर से धारा-370 हटने के बाद एक तरफ जहां बसपा और आम आदमी पार्टी सरीखी विपक्षी पार्टियों ने केन्द्र सरकार के फैसला का समर्थन किया तो दूसरी तरफ बीजेपी की सहयोगी जेडीयू विरोध में खड़ी नजर आयी। लेकिन ट्वीटर पर बहादुरी दिखाने वाले जेडीयू के एक नेता जी ने अपनी बहादुरी दिखायी और नीतीश और अपनी पार्टी के स्टैंड के विपरीत धारा-370 हटाये जाने पर मोदी शाह को बधाई दी, उनकी तारीफ की।
नेता जी की बहादुरी ट्वीटर पर हीं सीमित है क्योंकि जाहिर है जब जेडीयू के ये नेताजी ने पार्टी से अलग राह ले ली है तो उनसे उनकी प्रतिक्रिया मांगी जाएगी लेकिन नेताजी बाथरूम में हैं। दिल्ली वाले बाथरूम से नेताजी अब तक निकले नहीं है इसलिए प्रतिक्रिया नहीं दी है। फोन करने पर उन्होंने यही बताया है इसलिए लिखा भी यही गया है कि ट्वीटर पर बहादुरी दिखाने वाले नेता जी बाथरूम में हैं बयान नहीं देंगे।
वैसे नेता जी का यह बाथरूम वाला बहाना उनकी मजबूरी भी हो सकती है। हो सकता है नेताजी को दूसरे घर से अब तक बुलावा नहीं आया हो या हो सकता है अपनी पार्टी ने हड़काया हो कुछ हो सकता है लेकिन पता चल नहीं पा रहा है क्योंकि बताएगा कौन नेता जी तो बाथरूम में हैं।
Comments are closed.