City Post Live
NEWS 24x7

उपचुनाव के प्रचार का आखिरी दिन तेजस्वी ने झोंकी ताकत.

उप चुनाव में प्रचार करने से नीतीश कुमार ने किया मना, बीजेपी ने कहा-हार से डर गए हैं नीतीश कुमार.

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव :बिहार विधान सभा की दो सीटों गोपालगंज और मोकामा के लिए 3 नवम्बर को उप चुनाव होना है.इस चुनाव के लिए प्रचार का आज मंगलवार को अंतिम दिन है. आखिरी दिन उपुमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव मोकामा और गोपालगंज दोनों जगह चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. उनके साथ जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह, जदयू संसदीय बोर्ड के चेयरमैन उपेन्द्र कुशवाहा सहित राजद के वरिष्ठ नेता अब्दुलबारी सिद्दीकी समेत कई नेता रहेंगे.

तेजस्वी यादव मोकामा में मकेर और घोसवारी की जनसभाओं को संबोधित करेंगे. मोकामा में जनसभाओं को संबोधित करने के बाद तेजस्वी गोपालगंज के लिए रवाना होंगे. गोपालगंज के उचका गांव के मेला मैदान में उनकी जनसभा होगी. मोकामा से बाहुबली अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी चुनाव मैदान में हैं और गोपालगंज से महागठबंधन के उम्मीदवार मोहन प्रसाद गुप्ता हैं.नीतीश कुमार दोनों में से किसी जगह पर चुनाव प्रचार के लिए नहीं गए हैं और उन्होंने पटना से ही संदेश जारी कर दोनों जगह के महागठबंधन के उम्मीदवार को जीताने की अपील जरूर की है. इसलिए इस उपचुनाव में महागठबंधन की ओर से स्टार प्रचारक तेजस्वी यादव ही हैं.

महागठबंधन के उम्मीदवार जीतते हैं तो उसका सेहरा तेजस्वी के सिर सजेगा और हार होती है तो उसका ठीकरा भी उन्हीं पर फूटेगा. नीतीश कुमार ने पेट में दर्द का कारण बताया और चुनाव प्रचार में नहीं गए, लेकिन उनके चुनाव प्रचार में नहीं जाने के अलग-अलग राजनीतिक मायने निकाले जा रहे हैं.मोकामा के बाहुबली अनंत सिंह जेल में रहकर ही अपनी पत्नी नीलम देवी के लिए रणनीति बना रहे हैं.गोपालगंज की लड़ाई इसलिए दिलचस्प हो गई है कि वहां तेजस्वी यादव की सगी मामा यानी साधु यादव की पत्नी इंदिरा यादव मैदान में हैं. यहां की लड़ाई ज्यादा कठिन है क्योंकि यहां से पूर्व मंत्री दिवंगत सुभाष सिंह की पत्नी कुसुम देवी एनडीए की प्रत्याशी हैं. उन्हें सहानुभूति वोट मिल सकता है.

प्रतिपक्ष के नेता विजय कुमार सिन्हा ने नीतीश कुमार के चुनाव प्रचार में नहीं जाने पर कटाक्ष किया है. कहा है कि दोनों जगह से महागठबंधन के उम्मीदवार हार रहे हैं. इसलिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चुनाव प्रचार करने नहीं जा रहे हैं. विजय सिन्हा ने कहा कि सरकार हर मोर्चे पर फेल है. अब बिहार की जनता नीतीश कुमार को पसंद नहीं कर रही है. दोनों जगहों से बीजेपी के उम्मीदवार जीतेंगे.मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ये साफ़ कर दिया है कि तेजस्वी यादव को बढ़ाना है.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.