सदन में उठा नियोजित शिक्षक का मुद्दा, विपक्ष हुई हमलावर
सिटी पोस्ट लाइव: नियोजित शिक्षकों को लेकर बिहार विधान परिषद् में जमकर हंगामा हुआ. बता दे की, सदन में आज पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी दवी ने नियोजित शिक्षकों का मुद्दा उठाया. जिसके बाद राबड़ी देवी ने ये सवाल करते हुए कहा की, सिर्फ 15 साल के कार्यकाल का जाप करते रहिएगा. आज वर्तमान में जो हो रहा है उस पर कब बोलियेगा.
साथ ही कई नेताओं ने भी नियोजित शिक्षकों के मुद्दे को लेकर सवाल किये. और हड़ताल को ख़त्म करवाने की मांग की. गौरतलब है की, बिहार के 3.5 नियोजित शिक्षकों ने समान काम के बदले समान वेतन की मांग को लेकर हड़ताल पर है. गौरतलब है की, पटना हाईकोर्ट ने 31 अक्टूबर 2017 को नियोजित शिक्षकों के पक्ष में फैसला सुनाया था. बाद में राज्य सरकार ने 15 दिसंबर 2017 को सुप्रीम कोर्ट में हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती दी थी. 29 जनवरी 2018 को सुप्रीम कोर्ट ने मामले की पहली सुनवाई की थी.
य़े भी पढ़े : अपराधियों के साथ मिल अपहरण करवाते थे पुलिस के जवान, वसूलते थे फिरौती
तो वही सुनवाई के दौरान सरकार के तरफ से ये दलील दी गई कि, सरकार आर्थिक रूप से शिक्षकों को वेतन देने में सक्षम नहीं है. सरकार ने केवल 20 प्रतिशत तक वृद्धि का प्रस्ताव दिया है. वहीं, सुप्रीम कोर्ट ने सरकार से पूछा था कि एक ही स्कूल में पढ़ाने वाले एक शिक्षक को 70 हजार और एक को 26 हजार देने का क्या आधार है. कोर्ट ने यह भी टिप्पणी की थी कि, शिक्षकों को स्कूल के चपरासी से भी कम क्यों मिल रहा है.
Comments are closed.