सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में हो रहे अपराध को लेकर अब पटना हाईकोर्ट भी एक्शन लेना शुरू कर दिया है. दरअसल, अब तक हुए अपराधों में कई बार अदालत के जज पर भी हमले हुए हैं. जिसको लेकर पटना हाईकोर्ट ने स्वत: संज्ञान लिया है. बता दें कि कुछ दिन पहले अनुमंडलीय न्यायालय हिलसा के अपर सत्र न्यायाधीश जयकिशोर डूबे जब शाम को अपनी गाड़ी से कोर्ट से वापस लौट रहे थे तभी उनकी गाड़ी को बाइक सवार दो युवकों ने टक्कर मार दी जिसके बाद उनके चालक और बाइक सवार के साथ झड़प हुई, फिर पत्थरबाजी भी हुई और गोलियां भी चलीं. जज की गाड़ी में तोड़फोड़ भी हुई थी.
इस घटना के बाद पटना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस संजय करोल की खंडपीठ ने स्वतः संज्ञान लेते हुए इस मामले पर सुनवाई की. साथ ही इस मामले में राज्य सरकार से पुछा कि इस तरह की घटनाएं जज के साथ क्यों हो रही है. पटना हाईकोर्ट ने इस मामले राज्य सरकार को 23 दिसंबर तक का समय दिया है और उनसे जवाब मांगा है. वहीं दोनों युवकों के खिलाफ हिलसा थाने में मामला भी दर्ज कराया गया है.
वहीं पुलिस ने जज के गाड़ी के साथ हुई तोड़फोड़ और युवकों के साथ हुई झड़प की घटनाओं को अलग-अलग बता रही है. जानकारी के मुताबिक, पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी सूचना के अनुसार, जज के साथ हुई घटना की जांच की अनुमंडल पदाधिकारी व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से करायी गई. रिपोर्ट के अनुसार जज के वाहन के साथ हुई घटना और उसके बाद गैस वाहन के चालक के साथ हुई मारपीट, लूटपाट एवं फायरिंग दोनों अलग-अलग घटनाएं हैं. जिसका आपस में संबंध नहीं है.
Comments are closed.