रमजान ख़त्म होते ही केंद्र सरकार ने आंतकियों का सफाया करने का आदेश जारी किया
हिंसा और हत्याओं को रोकने के लिए सभी जरूरी कदम उठाएं
सिटी पोस्ट लाइव : रमजान के महीने में जम्मू-कश्मीर में सीजफायर को और आगे बढ़ाया नहीं जाएगा। गृह मंत्रालय ने आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन को पहले की तरह चलाने का आदेश दिया है। बता दें कि इससे पहले रमजान के महीने में केंद्र सरकार ने रजमान के महीने में सीजफायर की घोषणा की थी। हालांकि इस बीच कश्मीर में आतंकी हमलों की संख्या में काफी इजाफा हुआ था। राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर कहा है कि रमजान के दौरान सीजफायर के इस फैसले की चौतरफा तारीफ हुई थी। राजनाथ सिंह ने अपने ट्वीट में लिखा कि मुस्लिम भाइयों और बहनों को शांतिपूर्ण तरीके से रमजान मनाने के लिए सुरक्षाबलों ने सरकार के फैसले को जैसे लागू किया, हम उसकी सराहना करते हैं।
On 17th May 2018, GoI took the decision that Security Forces will not conduct offensive operations in J&K during the holy month of Ramzan. This decision was taken in the interests of the peace loving people of J&K, in order to provide them a conducive atmosphere to observe Ramzan
— ರಾಜನಾಥ್ ಸಿಂಗ್ (@rajnathsingh) June 17, 2018
उन्होंने लिखा, ‘यह फैसला जम्मू-कश्मीर के साथ-साथ पूरे देश के लोगों की तरफ से सराहा गया और आम नागरिकों के लिए राहत लेकर आया। यह उम्मीद की गई थी कि हर कोई इस पहल की सफलता सुनिश्चित करने में सहयोग करेगा। सुरक्षा बलों ने इस अवधि के दौरान अनुकरणीय संयम प्रदर्शित किया जबकि आतंकवादियों ने अपने हमले जारी रखे, जिसके परिणामस्वरूप मृत्यु और चोटें हुईं
The Security Forces are being directed to take all necessary actions as earlier to prevent terrorists from launching attacks and indulging in violence and killings.
— ರಾಜನಾಥ್ ಸಿಂಗ್ (@rajnathsingh) June 17, 2018
केंद्रीय गृह मंत्री ने आगे लिखा कि सुरक्षा बलों को निर्देश दिया जाता है कि वे आतंकियों को हमलों, हिंसा और हत्याओं को रोकने के लिए सभी जरूरी कदम उठाएं। उन्होंने कहा कि भारत सरकार हिंसा और आतंक मुक्त जम्मू-कश्मीर के अपने लक्ष्यों पर कायम है।
Comments are closed.