City Post Live
NEWS 24x7

एनडीए में सुलग रही ‘चिराग’ की आग? राम मंदिर और तीन तलाक पर फिर दी बीजेपी को नसीहत

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

एनडीए में सुलग रही ‘चिराग’ की आग? राम मंदिर और तीन तलाक पर फिर दी बीजेपी को नसीहत

सिटी पोस्ट लाइवः सीट शेयरिंग के औपचारिक एलान से पहले बीजेपी को नुकसान की चेतावनी देकर बिहार की राजनीति और एनडीए के अंदर हलचल पैदा करने वाले लोक जनशक्ति पार्टी के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष सांसद चिराग पासवान के तेवर नरम नहीं पड़े हैं या यूं कहें कि चिराग की लौ धीमी नहीं पड़ी है। चिराग पासवान फिर कुछ ऐसा कह दिया है जिससे संकेत मिल रहे हैं कि एनडीए के अंदर ‘चिराग’ की आग जल रही है जिसमें दोस्ती झुलसने का खतरा महसूस हो रहा है। हांलाकि लोजपा की सभी मांगो को बीजेपी ने मान ली है इसलिए भले दोस्ती सलामत रहे लेकिन संकेत साफ है कि अगर तीन तलाक और राम मंदिर को लेकर बीजेपी ज्यादा एक्टिव हुई तो फिर चिराग यूं हीं बीजेपी को नसीहते देते रहेंगे और इन नसीहतों से एनडीए में भूचाल आता रहेगा। जमुई से सांसद और एलजेपी संसदीय दल के अध्यक्ष चिराग पासवान ने शेखपुरा में कहा, ‘एनडीए के लिए विकास ही चुनावी मुद्दा होना चाहिए. मुझे यकीन है कि इससे गठबंधन को बिहार की 40 सीटों में से 35 जीतने में मदद मिलेगी. मुझे उम्मीद है कि चुनाव विकास के मुद्दे पर ही लड़ा जाएगा और राम मंदिर एवं ट्रिपल तलाक जैसे मुद्दे किनारे रखे जाएंगे.

इससे गठबंधन की संभावनाओं को नुकसान हो सकता है.‘केंद्रीय मंत्री एवं एलजेपी के संस्थापक अध्यक्ष रामविलास पासवान के बेटे चिराग ने पिछले महीने उस वक्त भी ऐसी टिप्पणियां की थी जब बीजेपी को राजस्थान, मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनावों में हार का सामना करना पड़ा था. इससे पहले जब बीजेपी को मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनावो में हार मिली थी तो चिराग पासवान ने बीजेपी को राम और हनुमान जैसे मुद्दों से दूर रहने की सलाह दी थी।

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.