City Post Live
NEWS 24x7

तीन फैसलों का 10 हजार से ज्यादा शिक्षकों पर असर.

तबादले, दक्षता परीक्षा व ट्रेंड शिक्षकों पर शिक्षा विभाग ने लिए गये महत्वपूर्ण फैसले जान लेना जरुरी.

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के शिक्षा जगत से जुड़े लोगों के लिए बड़ी खबर है.बिहार सरकार ने ऐसे  तीन फैसले लिए  हैं जिसका  10 हजार से ज्यादा शिक्षकों पर असर पड़ेगा.सरकारी स्कूलों के वैसे शिक्षक जिनका अप्रशिक्षित के तौर पर नियोजन किया गया था और 31 मार्च 20219 तक प्रशिक्षित नहीं हो सके, लेकिन 19 अक्टूबर तक 2022 तक प्रशिक्षण तक प्रशिक्षण प्राप्त कर लिया वे सेवा में बने रहेंगे. ऐसे शिक्षकों को उनकी प्रशिक्षण पूर्णता की तिथि से नव नियुक्त माना जाएगा. वैसे शिक्षक जो 19 अक्टूबर तक प्रशिक्षित नहीं हैं उनकी सेवा समाप्त होगी. जो एनआईओएस या एससीईआरटी से संबद्ध होकर प्रशिक्षण लेकर उत्तीर्ण हुए लेकिन इंटरमीडिएट में 50% अंक नहीं होने के कारण परीक्षा का परिणाम रोका गया हो, वैसे शिक्षक सेवा में बने रहेंगे.

ऐसे शिक्षक जो किसी कारण प्रशिक्षण पूर्ण नहीं कर सके वे भी सेवा मुक्त होंगे. ऐसे शिक्षक जो 19 अक्टूबर 2022 तक प्रशिक्षित हो चुके हैं लेकिन याचिका विचाराधीन होने की अवधि में सेवामुक्त कर दिए गए हो उनकी पुनर्नियुक्ति होगी. इस फैसले की जद में 5 हजार से ज्यादा शिक्षक आएंगे.34540 कोटि सहित जिला संवर्ग के सहायक शिक्षक दूसरे जिले में तबादला के लिए 25 जनवरी तक डीईओ कार्यालय में आवेदन कर सकते हैं. डीईओ कार्यालय द्वारा शिक्षकों से प्राप्त अंतरजिला तबादला के लिए आवेदन प्राथमिक शिक्षा निदेशालय को 31 मार्च तक भेजना है.

जिला परिषद व नगर निकायों के तहत उच्च व उच्चतर माध्यमिक स्कूलों में नियुक्त वैसे शिक्षकों और पुस्तकालयाध्यक्षों की सूची माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने एक सप्ताह में मांगी है, जो दक्षता परीक्षा में असफल हुए हैं या दक्षता परीक्षा में शामिल ही नहीं हो सके हैं. दक्षता परीक्षा में असफल या शामिल नहीं हो सकने वाले शिक्षकों व पुस्तकालयाध्यक्षों के लिए दक्षता परीक्षा का आयोजन किया जाना है. माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने गुरुवार को सभी डीईओ को पत्र भेंजकर निर्धारित फार्मेट में जानकारी देने के लिए कहा गया है. इसमें संबंधित विषय के साथ दक्षता परीक्षा में शामिल होने वाले उच्च माध्यमिक शिक्षकों की संख्या, माध्यमिक शिक्षकों की संख्या देनी है. पुस्तकालयाध्यक्ष के बारे में इसी तरह की सूचना देनी है.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.