‘कन्हैया’ का हमला, नाथूराम के भक्त जानते हैं मस्जिद गिराने से मिलता है वोट’
सिटी पोस्ट लाइवः जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने राम मंदिर को लेकर बेहद तल्ख बयान दिया है। बीजेपी का नाम लिये बिना उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधा है। कन्हैया ने अपने ट्वीट में लिखा कि ‘राम मंदिर बनाने के लिए नहीं, सरकार बनाने के लिए बाबरी मस्जिद गिराई गयी थी क्योंकि नाथूराम के भक्तों को मालूम है कि वोट मस्जिद गिराने से मिलता है, मन्दिर बनाने से नहीं।’
राम मंदिर बनाने के लिए नहीं, सरकार बनाने के लिए बाबरी मस्जिद गिराई गई थी क्योंकि नाथूराम के भक्तों को मालूम है कि वोट मस्जिद गिराने से मिलता है, मन्दिर बनाने से नहीं।
— Kanhaiya Kumar (@kanhaiyakumar) December 6, 2018
आपको बता दें कि कन्हैया कुमार अक्सर बीजेपी पर हमलावर रहते हैं। और अपने तल्ख बयानों के जरिए निशाना साधते रहते हैं इसबार राम मंदिर को लेकर बीजेपी उनके निशाने पर आ गयी है। चुनावी मौसम में राम मंदिर को लेकर सियासत गरमायी हुई है। न सिर्फ विपक्षी पार्टियां बलिक बीजेपी के सहयोगी दल भी उस पर हमलावर हैं। एक तरफ शिवसेना ने ‘पहले मंदिर फिर सरकार’ का नारा दिया तो दूसरी तरफ कल उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि मंदिर बनाना किसी राजनीतिक दल का काम नहीं है। इधर सहयोगी जदयू ने राम मंदिर को लेकर चुप्पी साध रखी है जाहिर मंदिर मुद्दे की वजह से बीजेपी की सियासी मुश्किलें इसबार बढ़ी हुई हैं।
Comments are closed.