ये क्या, सावन माह में भगवन शिव की जगह योगी आदित्यनाथ की मांग बढ़ गई
पीएम मोदी और योगी आदित्यनाथ की तस्वीरों वाली टी-शर्ट की ज्यादा मांग
ये क्या, सावन माह में भगवन शिव की जगह योगी आदित्यनाथ की मांग बढ़ गई
सिटी पोस्ट लाइव : सावन के महीने में भक्त अपनी पूरी आस्था भगवन शंकर को खुश करने में लगा देते हैं. कहा जाता है कि यह माह भगवन शिव का होता है, यदि इस महीने में भगवन शिव से कुछ भी मांग की जाए तो भोलेनाथ इंकार नहीं करते. भक्त भगवान शिव का जलाभिषेक करने के लिए विकट और कठोर रास्तों पर कांवर यात्रा लेकर निकलते हैं. ये नजारा देश के हर कोने में देखने को मिलता है. लेकिन इस बार सावन में एक और नजारा उत्तर प्रदेश में देखने को मिल रहा है. यहां भगवान शिव की जगह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मांग बढ़ गई है. दरअसल कावंड़ यात्रा में हमेशा भगवान शिव की तसवीर वाली और ओम अक्षर वाली टी-शर्ट की ज्यादा मांग रहती है लेकिन इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तस्वीरों वाली टी-शर्ट की ज्यादा मांग है. इसी प्रकार से कई ऐसी टी-शर्ट भी नजर आ रही हैं जिनमें अयोध्या के राम मंदिर की तस्वीर छपी हुई है. कांवड़ यात्रा के जरिये लोग सामाजिक संदेश भी दे रहे हैं. इस बार केंद्र सरकार के अभियान बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का भी कांवड़ यात्रा में प्रचार किया जा रहा है.बात दें हरिद्वार जाने वाले सभी रास्तों पर बोल बम के जयकारे गूँज रहे हैं. जगह जगह स्थानीय प्रशासन और धार्मिक संगठनों की ओर से कांवड़ियों के ठहरने तथा उनके भोजन के इंतजाम किये गये हैं तो साथ ही बाजार में इस बार राज्य प्रशासन सुरक्षा प्रबंधों को लेकर काफी सतर्क नजर आ रहा है. यात्रा मार्ग पर सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं और केंद्रीय कक्ष बनाकर निगरानी की जा रही है. किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए पुलिस कर्मी सादे कपड़ों और वर्दी में तैनात हैं. दिल्ली मेरठ हाइवे पर वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित कर दिया गया है और जैसे जैसे कांवड़ियों की भीड़ बढ़ती जा रही है उसे देखते हुए 5 अगस्त से हरिद्वार में बसों का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया जायेगा. वहीं मेरठ प्रशासन ने एक मोबाइल एप जारी किया है जिसका नाम है शिव कांवड़ मेरठ. यह एप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है. मैप आधारित इस एप के जरिये कांवड़ियों को यात्रा से जुड़ी सारी जानकारियों के अलावा यात्रा मार्ग में उपलब्ध कराई गयी सुविधाओं की भी जानकारी मिलेगी.
Comments are closed.