City Post Live
NEWS 24x7

आज आपदा प्रबंधन समूह की बैठक में होगा लॉकडाउन पर फैसला.

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में लॉकडाउन-2 की अवधि कल  25 मई को समाप्त हो रही है. लॉकडाउन आगे बढ़ेगा या पाबंदियों में थोड़ी राहत मिलेगी, इस संबंध में आज सोमवार को होनेवाली  आपदा प्रबंधन समूह की बैठक में तय होगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहले ही इस संबंध में संकेत दे चुके हैं कि  लॉकडाउन को थोड़े और समय के लिए आगे बढ़ाया जा सकता है.

बिहार में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए लॉकडाउन को आगे बढ़ाना बेहद जरुरी है क्योंकि इसका बहुत साकारात्मक असर देखने को मिल रहा है. दूसरी लहर में शहरों से ज्यादा प्रभावित इलाके गांव और सुदूरवर्ती क्षेत्र हैं. इसलिए ऐसा माना जा रहा है कि शहरी इलाकों को थोड़ी छूट दी जा सकती है और ग्रामीण इलाकों में सख्ती बढ़ाई जा सकती है.मुख्य सचिव त्रिपुरारी शरण की अध्यक्षता में गठित आपदा प्रबंधन समूह की बैठक में स्वास्थ्य, आपदा प्रबंधन, शिक्षा, श्रम संसाधन के साथ-साथ पुलिस और अन्य विभाग के आला अधिकारी कोरोना की हालात पर विचार करेंगे. उसके बाद ही लॉकडाउन-3 पर अंतिम फैसला लिया जाएगा.

गौरतलब है कि इसके पहले रविवार को मुख्य सचिव ने गृह, स्वास्थ्य और पुलिस अधिकारियों के साथ कोरोना के हालात को लेकर समीक्षा की थी. इस बैठक में कई विभागों ने लॉकडाउन को आगे बढ़ाने का पक्ष रखा था. वहीं कई जिलाधिकारियों ने भी लॉकडाउन आगे बढ़ाने के पक्ष में ही अपनी राय रखी है.आज दोअपहर बाद कभी भी लॉकडाउन 3 का एलान हो सकता है.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.