City Post Live
NEWS 24x7

दारोगा अभ्यर्थियों ने सीएम नीतीश के Missing का लगाया पोस्टर, पूछ चुप क्यों हैं

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

दारोगा अभ्यर्थियों ने सीएम नीतीश के Missing का लगाया पोस्टर, पूछ चुप क्यों हैं

सिटी पोस्ट लाइव : दारोगा परीक्षा को रद्द करने और पेपर लीक एवं धांधली की CBI जाँच कराने की मांग को लेकर दारोगा परीक्षार्थियों ने पटना में सीएम नीतिश के गायब (Missing) होने का पोस्टर लगाया है. यह पोस्टर इनकम टैक्स गोलंबर के पास लगाया गया है. दरोगा अभ्यर्थियों द्वारा लगाए गए इस पोस्टर में उन्होंने सीएम पर कई आरोप लगाए हैं. उन्होंने लिखा है कि नीतीश कुमार जी के मुख्य कार्य हैं पेपर लीक करवाना, दरोगा अभ्यर्थियों पर न्याय माँगने पर लाठीचार्ज करवाना, आंसूगैस और वाटर कैनल चलवाना.

अभ्यर्थियों ने सीएम नीतीश कुमार से कुछ सवाल भी पूछे हैं कि आखिरी उनकी चुप्पी का राज क्या है. दारोगा अभ्यर्थियों ने सीएम नीतीश कुमार से पूछा है कि दारोगा पेपर लीक मामले पर चुपी क्यों ? ऐसे कई सवाल सीएम नीतीश से दारोगा अभ्यर्थियों ने  पूछा है. बता दें कि दरोगा बहाली परीक्षा बीते 22 दिसंबर 2019 को दो पालियों में हुआ था जिसमें प्रश्नपत्र लीक होने ,परीक्षा में धांधली और इस मामले की सीबीआई से जांच कराने की मांग को लेकर दरोगा अभ्यर्थियों का लगातार प्रदर्शन जारी है.

बंदना शर्मा की रिपोर्ट

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.