City Post Live
NEWS 24x7

राजधानी में बढ़ा बाढ़ का खतरा, डीएम ने स्थानीय प्रशासन को किया अलर्ट, दिया यह निर्देश

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार के जिलों में मानसून एक बार फिर से सक्रिय हो गया है. जिसके बाद से ही जिलों में मुसलाधार बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने भी कई बार जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है. इसी क्रम में अब अब खबर सामने आ रही है कि राजधानी में बाढ़ का खतरा बढ़ने लगा है. नदियों के जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है, जिसके कारण बाढ़ का खतरा काफी बढ़ रहा है. वहीं, डीएम ने स्थानीय प्रशासन के लिए अलर्ट जारी कर दिया है.

बता दें कि, पटना में NIT घाट पर पानी चढ़ने के बाद अब पटना सिटी के महावीर घाट और गायघाट में भी गंगा पाथवे पर पानी चढ़ गया है. वहीं, पटना जिला के धनरूआ प्रखंड के सेवधाबिगहा में दरधा नदी में पानी के बहाव को सैंड बैग से रोका गया है. इसके साथ ही धनरूआ, दनियावां, फतुहा, अथमलगोला प्रखंडों में दरधा, पुनपुन, महत्माइन और भुतही नदियों के जलस्तर में तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है और इस कारण से कटाव और ओवरटॉपिंग का खतरा है.

वहीं, इसे लेकर डीएम चंद्रशेखर सिंह ने निर्देश जारी करते हुए स्थानीय प्रशासन को अलर्ट कर दिया है. साथ ही कहा कि, अफसर बिना किसी पूर्व सूचना के क्षेत्र नहीं छोड़ें. डीएम के ही निर्देश पर संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है. साथ ही अधिकारी गांव से लगातार संपर्क स्थापित कर राहत एवं बचाव के कार्य कर रहे हैं. बता दें कि, बाढ़ के खतरे को देखते हुए ही सीएम नीतीश कुमार राजधानी का जायजा लेने के साथ ही अन्य जिलों का भी जायजा लिया था.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.