City Post Live
NEWS 24x7

अभी ख़त्म नहीं हुआ है कोरोना के संक्रमण का खतरा.

बढ़ते केस से चिंतित केंद्र ने 6 राज्यों को लिखी चिट्ठी, मामलों को कंट्रोल करने की अपील.

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : कोरोना को लेकर पूरी तरह से निश्चिन्त हो चुके लोगों के लिए बुरी खबर है.कोरोना के संक्रमण का खतरा अभी ख़त्म नहीं हुआ है.थोड़ी सी असावधानी फिर से संक्रमण की रफ़्तार को बढ़ा सकती है.देश के छह राज्यों में कोरोना के केस एक बार फिर बढ़ रहे हैं.  केंद्र सरकार के स्वास्थ्य सचिव ने छह राज्यों को चिट्ठी लिखकर सावधानी बरतने की सलाह दी है.

स्वास्थ्य विभाग की इस . चिट्ठी में कहा गया है कि पिछले कुछ महीने में कोविड के केस में कमी आई थी, लेकिन पिछले एक हफ्ते से केस में अचानक बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. ऐसे में राज्य सरकारें कोरोना के बढ़ते मामलों को कंट्रोल करने पर ध्यान दें. जिन छह राज्यों को चिट्ठी लिखी गई है, उसमें महाराष्ट्र, गुजरात, तेलंगाना, तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक शामिल हैं.

स्वास्थ्य सचिव ने चिट्ठी के कहा कि 15 मार्च आते-आते केस में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. राज्य सरकारें टेस्ट, ट्रीट, ट्रैक, वैक्सीनेशन पर जोर दें. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के गुरुवार सुबह अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार, चार महीने के अंतराल के बाद एक दिन में 700 से अधिक कोविड मामले दर्ज किए गए, जिससे सक्रिय मामलों की संख्या 4,623 हो गई. देश ने पिछले साल 12 नवंबर को 734 मामले दर्ज किए थे.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.