बिहार में बढ़ गया है खतरा, कोरोना वायरस के 5 नये मरीज मिले, आंकड़ा बढ़कर हुआ 21
सिटी पोस्ट लाइवः बिहार में कोरोना का खतरा तेजी से बढ़ता जा रहा है। अब तक थोड़ी राहत इसलिए महसूस की जा रही थी क्योंकि आंकड़े धीरे-धीरे बढ़ रहे थे। अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या बिहार में 16 थी लेकिन अचानक यह आंकड़ा बढ़कर 21 हो गया है। बिहार में कोरोना के 5 नये मरीज मिले हैं। जानकारी के मुताबिक आईजीआईएमएस जांच केंद्र में हुई जांच में आज 4 कोरोना पॉजिटिव के मरीज मिले हैं।
वहीं आर एम आर आई में आज शाम एक मरीज की जांच रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। आईजीआईएमएस में जिन 4 मरीजों की जांच हुई है और जिनका रिपोर्ट पॉजिटिव आया है वे सभी सिवान के बताए जाते हैं ।जबकि आर एम आर आई में जिस मरीज को कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट आई है वह गया का रहने वाला23 साल का युवक है।
बिहार में कोरोना संक्रमितों केे तेजी से बढ़ रहे आंकड़े ने इस बात के संकेत दे दिये हैं कि देश किस बढ़े खतरे से लड़ रहा है और बिहार में यह खतरा किस तरह तेजी से बढ़ता जा रहा है। मामला गंभीर होता जा रहा है, बढ़ते हुए आंकड़े चिंता बढ़़ाने वाले हैं इसलिए लाॅकडाउन का सख्ती से पालन करना और भी जरूरी है क्योकि इसी खतरे को कम करने के लिए सरकार ने यह फैसला लिया है।