सिटी पोस्ट लाइव: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज जनता दरबार में फिर से फरियादियों की शिकायत सुन रहे हैं. इस बीच सीएम नीतीश काफी आक्रोशित दिख रहे हैं. दरअसल, सीएम के सामने अधिकारियों की शिकायत थमने के नाम ही नहीं ले रहे हैं. आये दिन किसी ना किसी अधिकारी की शिकायत सीएम नीतीश कुमार के पास पहुंच रही है जिसके बाद सीएम अब काफी गुस्साए हुए हैं. इसी क्रम में आज सीएम के सामने एक फरियादी BDO की शिकायत को लेकर पहुंचे.
दरअसल, समस्तीपुर जिले से एक युवक BDO की शिकायत लेकर पहुंचा था. युवक ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ड्रीम प्रोजेक्ट सात निश्चय योजना में गड़बड़ी की शिकायत की. युवक ने कहा कि, समस्तीपुर के पटोरी प्रखंड के बीडीओ योजना में लूट मचा रहे हैं. 8 इंच के बदले 2 इंच की सड़क के ढलाई की जा रही है. ऐसे में सरकारी योजना की राशि का बंदरबांट किया जा रहा है. इसके साथ ही युवक ने बीडीओ पर कमीशन खाने का भी आरोप लगाया है.
इस बार अधिकारी की शिकायत सुनकर सीएम नीतीश कुमार आक्रोशित हो गए. उन्होंने विभागीय अधिकारी के पास इस मामले को सुलझाने के लिए युवक को भेज दिया. इस दौरान रिटायर्ड प्रखंड कृषि पदाधिकारी भी शिकायत लेकर सीएम के पास पहुंचे. कृषि पदाधिकारी का कहना है कि, हम भीख मांग लेंगे लेकिन कृषि विभाग में नहीं जायेंगे. ऐसा कृषि पदाधिकारी ने इसलिए कहा क्योंकि कृषि विभाग ने निदेशक ने ही उसका पेंशन रोक रखा था. जिसकी शिकायत करने वह सीएम के पास शिकायत के लिए पहुंचे.
Comments are closed.