सिटी पोस्ट लाइव :एक तरफ नीतीश कुमार RJD के मुस्लिम यादव समीकरण की काट मे जुटे हुए हैं वहीं दूसरी तरफ RJD का कोई अल्पसंख्यक नेता चुनाव में सक्रीय नहीं दिख रहा.अब RJD के सबसे दमदार अल्पसंख्यक नेता अब्दुलबारी सिद्दकी भी कोरोना से संक्रमित हो गए हैं. कोरोना के लक्षण पाए जाने के बाद अब्दुल बारी सिद्दीकी को मंगलवार को पटना एम्स में भर्ती कराया गया.अब्दुलबारी सिद्दकी के संक्रमित हो जाने से RJD को भारी नुकशान हो सकता है.
गौरतलब है कि लालू यादव के माय समीकरण को ध्वस्त करने में नीतीश कुमार कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे.RJD के बड़े मुस्लिम नेता फातमी और उनके विधायक बेटे फराज को अपने साथ ले चुके हैं कभी बिहार केसरी माने जाने वाले रामलखन सिंह यादव को बिहार का सबसे बड़ा यादव नेता माना जाता था. ना सिर्फ़ राजनीति में बल्कि शिक्षा के क्षेत्र में भी रामलखन यादव ने काफ़ी काम किए थे. कई कॉलेज भी खुलवाया. ऐसे परिवार के सदस्य जयवर्धन यादव जो राम लखन यादव के पोते है RJD के विधायक होते हुए भी लालु परिवार पर कई आरोप लगा चुके हैं.
Comments are closed.