City Post Live
NEWS 24x7

थानेदार की मौत से आक्रोश में बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन, कहा- वरीय अधिकारी AC रूम में बैठ करते हैं आदेश

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

थानेदार की मौत से आक्रोश में बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन, कहा- वरीय अधिकारी AC रूम में बैठ करते हैं आदेश

सिटी पोस्ट लाइव :बिहार के खगड़िया जिले में एक थानेदार आशीष कुमार सिंह की सहादत को लेकर बिहार पुलिस महकमे हडकंप मच गया है. बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन ने पुलिस के वरीय अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगा दिया है. बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन ने कहा है कि पुलिस के वरीय अधिकारी AC रूम में बैठकर आदेश पारित करते हैं. इस मामले को कई बार उठा चुके हैं लेकिन कोई कार्यवाई नहीं हुई. छापेमारी में वरीय अधिकारी को साथ जाना चाहिए. इसके साथ ही साथ शहीद थानेदार के परिवार को 1 करोड़ रुपया मिलना चाहिए.

गौरतलब है कि दिनेश मुनि गैंग के दियारा में छिपे होने की खबर मिलने पर देर रात एक बजे ट्रैक्टर से ही थानेदार थाने से रवाना हो गये थे. मुठभेड़ के दौरान गोली लगने के बावजूद वो डटे रहे. एक अपराधी को ढेर कर दिया. मिशन सफल पूरा होता दिखाई दे रहा था तभी चार और गोलियां उनके सीने और पेट में समा गईं. बिहार पुलिस ने एक जांबाज दारोगा खो दिया.

आशीष कुमार सिंह की गिनती एक तेज तर्रार पुलिस अधिकारी में होती थी. ज्यादातर मामलों का निबटारा वो केस मुक़दमा किये वगैर ही पंचायत कर कर देते थे.अपराधी उनके नाम से कांपते थे. आशीष के साथ काम कर चुके पुलिस वालों का कहना है कि वो बेहद साहसी थे. अपराधियों की पतलूनें उनके नाम से गीली हो जाती थीं. आशीष कुमार सिंह अपने पीछे हंसता-खेलता परिवार छोड़ गए हैं. आशीष की पत्नी और उनके दो मासूम बच्चों को समझ ही नहीं आ रहा है कि अचानक ये क्या हो गया. शव घर पहुँचते ही घर में उनके परिवार रोने बिलखने लगे हैं. रोते रोते उनकी पत्नी और बच्चों का हाल बेहाल है.  आशीष की मां की तबीयत ठीक नहीं रहती थी. उन्हें कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी है. उनका इलाज करवाने से लेकर उनकी देखरेख की सारी जिम्मेवारी वहीं सँभालते थे.

यह भी पढ़ें – 40 बोतल शराब के साथ सिवान में राजद नेता राजेश यादव गिरफ्तार

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.