City Post Live
NEWS 24x7

चारा घोटाले के सबसे बड़े मामले में अब सप्ताह में दो दिन होगी सुनवाई, 25 साल से चल रहा है केस

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव: चारा घोटाले में सजायाफ्ता काट रहे राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के मामले की सुनवाई अब से सप्ताह में दो दिन होगी. लालू यादव के मामले की सुनवाई अब से हफ्ते के मंगलवार और शुक्रवार को होगी. हर मंगलवार और शुक्रवार को फिजिकल कोर्ट में सुनवाई होगी.

बता दें कि, डोरंडा ट्रेजरी से अवैध तरीके से 139 करोड़ 35 लाख रुपये निकालने का आरोप है. वहीं इस मामले में पहले भी सुनवाई हुई थी, जिसके बाद गवाह पेश करने के लिए वक़्त मांगा गया था. इसके बाद कोर्ट ने 12 फरवरी की तारीख को अगली सुनवाई करने का आदेश दिया था. दरअसल, लालू यादव के डोरंडा मामले की सुनवाई लॉकडाउन में पूरी तरह से बंद थी, लेकिन अब इस मामले की सुनवाई शुरू की जाएगी.

वहीं चारा घोटाले में लालू यादव के केस करीब 25 वर्षों से चल रह है. बता दें कि, लालू यादव की तबियत ज्यादा ख़राब होने के कारण उन्हें दिल्ली के AIIMS में भर्ती किया गया है. वहीं तेजस्वी यादव भी फिलहाल दिल्ली में ही मौजूद हैं. इसके साथ ही तेजप्रताप यादव ने लालू यादव को बेल दिलवाने की कवायद शुरू कर दिया है.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.