नीतीश का बड़ा खुलासाः नहीं जाना चाहता था लालू के साथ, कांग्रेस को भी दिक्कत थी लेकिन फिर…..
सिटी पोस्ट लाइवः 2014 के लोकसभा चुनाव से ठीक पहले नीतीश कुमार का बीजेपी से नाता तोड़ना और 2015 के बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले लालू यादव के साथ मिलकर चुनाव लड़ना, जीतना और सरकार बनाना नीतीश कुमार की गलती कही जाती है। उनके इन फैसलों पर अक्सर सवाल उठाये जाते हैं। सवाल अपने भी उठाते हैं और सवाल विरोधी भी उठाते हैं। इसे लेकर नीतीश कुमार ने बड़ा खुलासा किया है। दरअसल नीतीश कुमार निजी टेलीविजन चैनल एबीपी न्यूज के कार्यक्रम शिखर सम्मेलन के मंच से कहा कि मैं नहीं जाना चाहता था लालू यादव के साथ क्योंकि मुझे संदेह था कि जैसी उनकी कार्यशैली रही है उसमें मेरे लिए सरकार चलाना मुश्किल होगा और 1 या डेढ़ साल से ज्यादा यह दोस्ती नहीं चलेगी और हुआ भी ऐसा हीं। 1 साल 8 महीने के बाद साथ चलना मुश्किल हो गया और हम सरकार से अलग हो गये
। नीतीश कुमार ने तत्कालीन जेडीयू अध्यक्ष शरद यादव का नाम लिये बगैर कहा कि उन्होंने हीं एलान कर दिया था लालू से दोस्ती का। हमने तो इस एलान के तीन दिन बाद तक कुछ नहीं बोला, कांग्रेस को भी लालू के साथ जाने में परेशानी थी लेकिन फिर बाद में लगा कि अब पीछे हटना मुश्किल है तो लालू के साथ गये। अगर ठीक से काम करने दिया गया होता और भ्रष्टाचार के आरोपों पर राजद की ओर सफाई आ गयी होती तो सरकार आगे चलती।
Comments are closed.