हमलावर हैं नीरज-‘लालू ने जेल मैन्यूल तोड़ा चुनाव आयोग करे कार्रवाई’
सिटी पोस्ट लाइवः जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर लगातार हमलावर हैं। राजद उम्मीदवारों के सिंबल पर हस्ताक्षर कराने के मामले पर नीरज ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की। नीरज एक बार फिर लालू पर हमलावर हैं। नीरज ने चुनाव आयोग से राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद के हस्ताक्षर से जारी पार्टी प्रत्याशियों की लिस्ट पर कार्रवाई किए जाने की मांग की है। उन्होंने इस मामले को लेकर दोबार पत्र लिखा है। जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार द्वारा आयोग को लिखे गये पत्र में कहा गया है कि राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद भ्रष्टाचार के मामले में रांची के होटवार जेल में बंद है और स्वास्थ्य कारणों से रिम्स, रांची के पेइंग वार्ड में इलाजरत हैं।
नीरज ने पत्र में लिखा है कि जेल मैनुअल के रुल 999 में स्पष्ट है कि कोई भी कैदी निजी मुद्दे पर ही केवल अपने परिजनों को पत्र लिख सकता है। कैदी जेल के अनुशासन या राजनीति से संबंधित कोई भी पत्र नहीं लिख सकता है। पत्र में उल्लेख किया गया है कि लालू प्रसाद जेल से ही एक राजनीतिक दल चला रहे है। इस लोकसभा चुनाव में उनके हस्ताक्षर से प्रत्याशियों को टिकट दिया गया है, जो पारिवारिक न होकर पूरी तरह से राजनीतिक कार्य है।
Comments are closed.