सिटी पोस्ट लाइव: विधानसभा चुनाव के बाद सरकार बनाने की कवायद पार्टी में तेज हो गयी है. चुनाव के बाद आज तेजस्वी यादव कैमरा के सामने मुखातिब हुए और उन्होंने इसके साथ ही जेडीयू और बीजेपी पर प्रहार किया है. इसके साथ ही उन्होंने चुनाव आयोग पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि, “जनता ने फैसला महागठबंधन के पक्ष में सुनाया लेकिन चुनाव आयोग ने नतीजा एनडीए के पक्ष में सुना दिया”.
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने यह भी कहा कि छल कपट से सरकार बनाई जा रही है. बीजेपी ने जनादेश को हाईजैक किया है. हम लोग रोने वाले नहीं हैं और हम संघर्ष करने वाले लोग हैं. जनता के बीच जाएंगे. हमने पूरे चुनाव बिहार के मुद्दे को उठाया है. धन, बल और छल के बाद भी महागठबंधन को वह रोक नहीं पाए.
तेजस्वी ने कहा कि नीतीश कुमार नैतिकता और सिद्धांत की बात करते हैं. वह अब जनता के फैसले का सम्मान करें. बिहार ने बदलाव का जनादेश दिया है. नीतीश में नैतिकता है तो कुर्सी छोड़ दें. तेजस्वी ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री चोर दरवाजे से सत्ता हथियाना चाहते हैं.
इसके साथ ही तेजस्वी यादव ने पोस्टल बैलेट की गिनती करने को भी लेकर कई सारे सवाल खड़े किये है. इस तरह उन्होंने नीतीश कुमार की कड़ी निंदा की है. बता दें कि नीतीश कुमार 16 नवम्बर को सीएम पद के लिए शपथ ले सकते हैं.
Comments are closed.