सिटी पोस्ट लाइव : पंचायत चुनाव के रंग में पूरा बिहार रंग चूका है. गोपालगंज जिले से पंचायत चुनाव से जुडी एक अजीबो-गरीब खबर सामने आ रही है. गोपालगंज जिला से पूर्व में विधायक रहे एक शख्स की 80 साल की बीवी चुनाव मैदान में उतर गई है. उनका कहना है कि वो इसलिए चुनावी समर में हैं ताकि उनके पति का सपना पूरा हो सके. गोपालगंज के विजयीपुर प्रखंड के पगरा पंचायत में एक ऐसी महिला प्रत्याशी चुनाव मैदान में है जिनकी उम्र के इस पड़ाव में 80 साल है.नाम पानमती देवी है. वो पगरा पंचायत के वार्ड नंबर 3 से वार्ड सदस्य के पद पर चुनाव मैदान में हैं.
80 साल की ये बुजुर्ग महिला ना तो ढंग से देख सकती हैं, ना ही ढंग से सुन सकती हैं. वो अपने पैरों पर भी बिना सहारा के खड़ा नही हो सकती हैं लेकिन जज्बा ऐसा कि वो अपने वार्ड का विकास करना चाहती है. पानमती देवी भोरे सुरक्षित विधानसभा के पूर्व विधायक बद्री राम की पत्नी हैं. बद्री राम भोरे विधानसभा से वर्ष 1962 और वर्ष 1967 में दो बार विधायक चुने गए थे. प्रजा सोशलिस्ट पार्टी से वो विधायक रहे थे और उनका इस इलाके में रसूख भी था. बद्री राम आज दुनिया में नहीं रहे लेकिन एक बार फिर उनका परिवार सुर्खियों में है.
दरअसल उनकी 80 साल की पत्नी पानमती देवी इन दिनों वार्ड सदस्य के पद पर अपना किस्मत आजमा रही हैं. विजयपुर प्रखंड में 29 सितंबर को पंचायत चुनाव है. इसी दिन पानमती देवी के भी भाग्य का फैसला हो जाएगा. बुजुर्ग पानमती देवी के पोते राकेश कुमार के मुताबिक उनके दादाजी बद्री राम का एक सपना था. वो अपने क्षेत्र का विकास करना चाहते थे और उन्होंने इच्छा जाहिर की थी कि एक बार जरूर उनकी पत्नी या घर के सदस्य किसी भी चुनाव में खड़े हों और वो जीत दर्ज कर उनके अधूरे सपनों को पूरा करें.