सिटी पोस्ट लाइव : समय पर चुनाव कराने की मुख्य निर्वाचन आयुक्त की घोषणा के बाद बिहार में विधान सभा चुनाव की तैयारी में अब सभी पार्टियाँ जुट गई हैं.BJP और JDU का वर्चुअल चुनाव प्रचार का काम जोरशोर से चल रहा है.हर रोज नेता वर्चुअल सम्मलेन कर रहे हैं. आज गोरेयाकोठी, महाराजगंज, एकमा एवं बनियापुर विधानसभा क्षेत्रों के जनता दल (यू0) के कार्यकर्ता सम्मेलन को राजीव रंजन सिंह ‘‘ललन’और योजना एवं विकास मंत्री महेश्वर हजारी खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री मदन साहनी के साथ पूर्व सांसद कहकशा परवीन ने संबोधित किया.ललन सिंह ने सम्मेलन को संबोधित करते हुये कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा बिहार में पिछले 15 वर्षों में किए गए कार्यों के आधार पर ही जनता दल (यू0) चुनाव लड़ेगी.
ललन सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार की जनता से जो वादा किया था, उसे 100 प्रतिशत जमीन पर उतारा है. बेहतर व गुणवत्तापूर्ण सड़कों के निर्माण से बिहार के ग्रामीण अर्थव्यवस्था का विकास हुआ है. कृषकों को उनके उपज का उचित मूल्य मिल रहा है. हर घर बिजली पहुंचाने का लक्ष्य समय से पहले पूरा कर बिहार ने राष्ट्रीय स्तर पर एक मिसाल कायम किया है. राज्य सरकार ने कृषि कार्यों के लिए किसानों को 65 पैसे प्रति यूनिट की दर से बिजली देने का निर्णय किया है.
ललन सिंह ने कहा कि कानून का राज स्थापित होने के बाद छपरा-सिवान का आतंक आज तिहार जेल में बंद है. कानून का राज स्थापित होने के बाद आज राज्य का कोई भी व्यक्ति राज्य के किसी स्थान से रात्रि के 12 बजे अपने गंतव्य स्थान पर सकुशल पहुंच रहे हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूरे राज्य में कानून का राज स्थापित कर बिहार में अमन-चैन-शांति का राज स्थापित किया है.छात्राओं में शिक्षा के प्रति आकर्षण बढ़ा है. बिहार की बालिकाएं पढ़ लिख कर प्रजनन क्षमता के दर को कम करने में अपना प्रमुख भूमिका निभा रही है.
Comments are closed.