आतंकी हाफिज सईद के पैसे खरीदा गया विला जब्त, 1 करोड़ से ज्यादा की है वेल्यू
सिटी पोस्ट लाइव : प्रवर्तन निदेशालय यानि कि ईडी ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है. दरअसल ईडी ने हरयाणा के गुरुग्राम में मुंबई हमले के मास्टरमाइंड और लश्कर प्रमुख हाफिज सईद से जुड़ा एक विला जब्त कर लिया है. दरअसल ये विला कश्मीरी व्यापारी जहूर अहमद शाह वटाली का था. सूत्रों के मुताबिक इसके लिए हाफिज सईद ने ही वटाली को पैसे दिए थे. अगर आज के मार्केट वैल्यू के हिसाब से इस विला की कीमत का अंदाजा लगाएं तो इसकी कीमत 1 करोड़ 3 लाख रुपए आंकी जा रही है.
आपको बता दें कि आतंक के खिलाफ ईडी की ये कार्रवाई धनशोधन निरोधक अधिनियम यानि कि PMLA के अंतर्गत की गई है. शायद आपको यह न मालूम हो कि श्रीनगर के रहने वाले वटाली को एनआईए ने आतंकी संगठनों को फंडिंग करने के मामले में पिछले साल ही दबोचा था. सूत्रों की माने तो ऐसा बताया जा रहा है इस विला को खरीदने के लिए वटाली को जमात-उद-दावा के संस्थापक हाफिज सईद और हिजबुल मुजाहिदीन के यूसुफ शाह समेत कई आतंकियों ने फंड दिए थे।
Comments are closed.