सिटी पोस्ट लाइव :बिहार में विकास की गाडी में बैक गियर लगा गया है.महागठबंधन की सरकार बनने के बाद बिहार के विकास पर ब्रेक लग गया है.बिहार में महागठबंधन सरकार बनने का असर बिहार के महत्वाकांक्षी रोड परियोजना पर दिखने लगा है. दानापुर से बिहटा के बीच बनने वाले 21 किमी लंबे एलिवेटेड कारिडोर की निविदा फिलहाल एक महीने के लिए टल गई है. तय योजना के तहत सितंबर में ही इस 3737.51 करोड़ के प्रोजेक्ट पर काम आरंभ होना था.यह दूसरी बार है जब इस प्रोजेक्ट की निविदा की तारीख बढ़ाई गई है. तय योजना के तहत सितंबर में ही इस 3737.51 करोड़ के प्रोजेक्ट पर काम आरंभ होना था. अब दिसंबर के पहले काम शुरू होने की उम्मीद नहीं है.
इसी वर्ष 16 जुलाई को दानापुर-बिहटा एलिवेटेड प्रोजेक्ट की निविदा हुई थी. 29 अगस्त तक निविदा की प्रक्रिया पूरी कर लेनी थी.लेकिन ये नहीं हो पाया. इसके बाद 14 सितंबर तक निविदा की अविध को विस्तारित किया गया. इस तारीख को भी बाद में 29 सितंबर तक बढ़ाया गया. अब यह कहा जा रहा है कि निविदा की तारीख को पुन: 15 अक्टूबर तक के लिए बढ़ाया जा सकता है.एनएचएआइ सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस प्रोजेक्ट के लिए निर्माण एजेंसी तो आ रही है, पर संकट यह है कि एनएचएआइ के स्तर पर कुछ तकनीकी प्रक्रिया को अभी पूरा नहीं किया जा सका है.
सूत्रों के अनुसार सैंक्शन से जुड़ी प्रक्रिया पूरी होने के पहले ही निविदा कर दी गई थी. इस वजह से सैंक्शन का मामला पूरा होने के बाद ही निविदा की प्रक्रिया आगे बढ़ेगी. ऐसे में अक्टूबर में भी निविदा की तारीख आगे बढ़ेगी. इस वजह से नवंबर के बाद ही प्रोजेक्ट पर काम शुरू होने की संभावना बनती है. यह प्रोजेक्ट इस मायने में महत्वपूर्ण है कि यह बिहटा एयर बेस पर बनने वाले नए एयरपोर्ट को कनेक्ट कर रहा है. पटना से बिहटा एयरपोर्ट आने वाले वालों को एलिवेटेड कारिडोर होते हुए एक टनल के माध्यम से वहां पहुंचाया जाएगा
Comments are closed.