बिहार में फिर दिखेगा ‘तेजप्रताप’ स्टाइल पाॅलटिक्स, राजद मुख्यालय पहुंचे तेजप्रताप यादव

City Post Live - Desk

बिहार में फिर दिखेगा ‘तेजप्रताप’ स्टाइल पाॅलटिक्स, राजद मुख्यालय पहुंचे तेजप्रताप यादव

सिटी पोस्ट लाइवः पत्नी ऐश्वर्या से तलाक के फैसले के बाद लगातार अपने घर और पाॅलिटिक्स से दूर तेजप्रताप यादव अब एक बार फिर पाॅलटिक्स में एक्टिव हो गये हैं। तलाक प्रकरण के बाद के लगातार वृंदावन में डेरा डाले तेजप्रताप यादव अब पटना में हीं रहेंगे। लंबे वक्त के बाद तेजप्रताप यादव आज पटना स्थित राजद के दफ्तर पहुंचे और कार्यकर्ताओं से बातचीत की। राजद कार्यकर्ताओं ने भी तेजप्रताप यादव का गर्मजोशी से स्वागत किया। कार्यकर्ताओं ने तेज-तेजस्वी जिंदाबाद के नारे लगाये। आपको बता दें कि लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव पत्नी ऐश्वर्या से तलाक के फैसले के बाद लगातार अपने परिवार से भी नाराज बताये जाते हैं। उन्हें मनाने की तमाम कोशिशें बेकार हो चुकी है। तेजप्रताप यादव पहले भी यह साफ कर चुके हैं कि तलाक के अपने फैसले पर कायम है। हांलाकि तेजप्रताप यादव ने राजनीति में अपनी सक्रियता तेज कर दी है। उन्होंने इसके संकेत पहले हीं दे दिये थे। तेजप्रताप यादव ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा के उन्होंने जीने का तरीका बदला है तेवर नहीं।

इस ट्वीट के एक दिन बाद हीं तेजप्रताप यादव आज वाकई उसी पुराने तेवर में नजर आये और राजद कार्यकर्ताओं से मिले। कार्यकर्ताओं ने भी तेजप्रताप के समर्थन में नारेबाजी की। जाहिर है तेजप्रताप यादव ने संकेत दे दिये हैं कि भले हीं वे परिवार से दूर हैं या रिश्तों में कोई दूरी हो लेकिन वे पार्टी और पाॅलिटिक्स से अब दूरी नहीं बनाएंगे जाहिर है बिहार में एकबार फिर तेजप्रताप स्टाइल पाॅलिटिक्स देखने को मिलेगा।

Share This Article