City Post Live
NEWS 24x7

लालू के गुरुमंत्र के बाद तेजप्रताप ने संभाली पार्टी के यूथ पॉलिटिक्स की कमान

पंचायत चुनाव से लेकर विधान सभा -लोक सभा चुनाव में तेजप्रताप उतारेगें सैकड़ों नौजवानों को

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

लालू के गुरुमंत्र के बाद तेजप्रताप ने संभाली पार्टी के यूथ पॉलिटिक्स की कमान

सिटी पोस्ट लाइव : लालू यादव ने अब अपने बड़े बेटे तेजप्रताप यादव को पार्टी में बड़ी जिम्मेवारी दे दी है. अब तेजप्रताप की RJD में वहीँ भूमिका होगी जो JDU चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर की है. यानी तेजप्रताप यादव अब पार्टी से यूथ को जोड़ने के लिए अभियान चलायेगें. लाखों युवकों को पार्टी से जोड़कर पंचायत चुनाव से लेकर विधान सभा और लोक सभा चुनाव लडायेगें . तेजप्रताप यादव को लालू यादव ने फुल पॉवर देकर भेंज है. अब तेजप्रताप कोई अलग पार्टी बनाने की बजाय RJD को मजबूत करने का काम करेगें. गौरतलब है कि मंगलवार को तेजप्रताप यादव अपने पिता लालू यादव से रांची रिम्स हॉस्पिटल मिलने पहुंचे थे. तेजप्रताप यादव ने पिता के साथ चुनावी रणनीति पर गहन विचार विमर्श किया. उन्होंने कहा कि पिता उनके लिए भगवन विष्णु-कृष्ण और शिव के अवतार हैं.

बेटे तेजप्रताप यादव की राजनीतिक सक्रियता से खुश हैं लालू यादव 

तेजप्रताप यादव अपने पिता के ख़राब होते स्वास्थ्य से चिंतित हैं. लेकिन डॉक्टरों का कहना है कि जबसे तेजप्रताप की राजनीतिक सक्रियता बड़ी है, लालू यादव की बेहद खुश हैं. अचानक उनका ब्लड प्रेशर कण्ट्रोल में आ गया है. सुगर लेवल नियंत्रित हो गया है यानी उनकी चिंता ख़त्म हो गई है. लालू यादव ने तेजप्रताप यादव को पार्टी से यूथ को जोड़कर पार्टी को मजबूत करने की जिम्मेवारी सौंप दी है. यानी तेजप्रताप के संसद जाने की जगह बिहार की राजनीति में सक्रीय रहने की मांग लालू यादव ने मान ली है. पिता से मिलने के बाद अलग पार्टी बनाने का ख्याल त्याग कर तेजप्रताप RJD को मजबूत करने का संकल्प ले चुके हैं.तेजप्रताप यादव का कहना है कि लालू यादव ही उनके राजनीतिक गुरु हैं. उन्हें राजनीति का गुरु मंत्र अपने पिता गुरु लालू यादव से ही मिला है.

तेजप्रताप यादव के मूड में आये इस बदलाव से RJD के उन नेताओं ने अब राहत की सांस ली है, जो लालू यादव के नाराज हो जाने की वजह से तेजप्रताप यादव से दूर भगते नजर आते थे. अब वो तेजप्रताप यादव के पीछे खड़े नजर आयेगें. अब तेजप्रताप यादव के ईशारे पर पार्टी के लिए काम करेगें. तेजप्रताप यादव अब सप्ताह में एक दिन पार्टी दफ्तर में बैठकर सभी नेताओं के क्रिया कलाप की समीक्षा करेगें. पार्टी की कितनी गाड़ियाँ क्षेत्र में दौड़ रही हैं, कितना डीजल पेट्रोल जल रहा है, कौन नेता क्या कर रहा है , इसका सारा रिपोर्टिंग अब तेजप्रताप संभालेगें.

तेजप्रताप यादव को पार्टी में मिली इस अहम् भूमिका से RJD के नेता कार्यकर्त्ता काफी उत्साहित हैं. उनका कहना है कि तेजप्रताप यादव में लालू यादव दीखते हैं. उनकी सक्रियता से अब पार्टी को चुनाव में लालू यादव की कमी नहीं खलेगी. उनके बोलने- कार्यकर्ताओं से मिलने ,उन्हें डटने फटकारने और गले लगाने की लालू शैली लालू यादव जैसी ही है. तेजप्रताप यादव लालू यादव की तरह सहजता से नेताओं-कार्यकर्ताओं और मीडिया के लिए हमेशा उपलब्ध रहते हैं. तेजप्रताप यादव की इस सक्रियता से विरोधियों की चुनौती बढ़ गई है.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.