एकबार फिर से तेजप्रताप ने दुहराया छोटे भाई तेजस्वी को CM बनाने का ‘खास’ संकल्प.
सिटी पोस्ट लाइव : राष्ट्रीय जनता दल (RJD) का खुला राष्ट्रीय अधिवेशन मंगलवार को पटना के बापू सभागार में हुआ. इस खुला अधिवेशन में सभी ने सर्वसम्मति से तेजस्वी यादव को 2020 के चुनाव में आरजेडी की ओर से सीएम उम्मीदवार होने का ऐलान किया. दूसरा तेजस्वी यादव (Tejaswi Yadav) के बड़े भाई तेज प्रताप यादव (Tejpratap Yadav) का वह संकल्प भी खूब चर्चा में रहा जिसमें उन्होंने तेजस्वी के लिए लिया.
बैठक समाप्ति के बाद तेज प्रताप यादव ने अपने उस संकल्प को दोहराते हुए ट्वीट भी किया. इसमें उन्होंने लिखा, राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में अगले वर्ष बिहार के कुरुक्षेत्र में अपने अर्जुन तेजस्वी को विजयी रथ पर सवार करने के लिए संकल्प लिया.राजद के राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में अगले वर्ष बिहार के कुरुक्षेत्र में अपने अर्जुन तेजस्वी को विजयी रथ पर सवार करने के लिए संकल्प लिया.
दरअसल तेजप्रताप और तेजस्वी यादव के बीच मनमुटाव और दूरी बढ़ने की खबरें मीडिया में लगातार आ रही थीं.लेकिन अब तेजप्रताप ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए तेजस्वी यादव के नाम का ऐलान कर अपनी सहमति जता दी है.उन्होंने दोनों भाइयों के रिश्तों को लेकर लगाए जा रहे तमाम अफवाहों पर विराम लगा दिया है.इससे पहले भी तेजप्रताप यादव तेजस्वी यादव को अर्जुन बताकर उनके ताजपोशी कराने की बात कह चुके हैं.
लालू यादव को लगातार 11 वीं बार राष्ट्रीय जनता दल का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने के बाद राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक 9 दिसंबर को पटना में हुई थी. 10 दिसंबर को पार्टी का राष्ट्रीय खुला अधिवेशन हुआ. इसमें सबसे पहले पार्टी के नये राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में लालू प्रसाद के नाम की घोषणा भी हुई. सबसे ख़ास बात ये रही कि पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे चुके शिवानन्द तिवारी और शरद यादव भी मंच पर नजर आये.
Comments are closed.