सुशासन की सरकार है, कुएं में भी AK-47 का जखीरा बरकरार है, यही बिहार है’‘
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के मुंगेर में लगातार वरामद हो रहे AK– 47 और उसके कलपुर्जों को लेकर सियासत तेज हो गई है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बाद आज 4 अक्टूबर की सुबह-सुबह उनके बड़े भाई तेजप्रताप यादव ने नीतीश सरकार पर जोरदार हमला बोला है . मुंगेर में लगातार AK-47 की हो रही वरामदगी को लेकर उन्होंने नीतीश सरकार को घेरने की कोशिश की है.तेजप्रताप यादव ने अपने ट्विटर पर लिखा है कि ऐसा अपना बिहार है, कहने को तो सुशासन की सरकार है. यहाँ कुएं में भी AK-47 का जखीरा बरकरार है. खोदोगे जमीन तो AK-47 के पार्ट-पुर्जों का बाजार है. हाँ यही अपना बिहार है.
गौरतलब है कि मुंगेर में लगातार AK -47 रायफलों की वरमदगी हो रही है. मुंगेर पुलिस ने मंगलवार को लगातार चौथे दिन भी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बरदह में हथियारों की वरमदगी को लेकर अभियान चलाया. बरदह में कुएं व जमीन के नीचे से हथियार बरामदगी को देखते हुए मंगलवार को पुलिस पूरी तैयारी के साथ पहुंची. टीम में जहां स्निफर डॉग के साथ मेटल डिटेक्टर टीम शामिल थी, वहीं राहत बचाव दल के सदस्य मछली मारने वाले जाल के साथ मौजूद थे.
राहत बचाव दल ने गंगा में जाल डाल कर शेष बचे 50 AK-47 की तलाश की तो सीताकुंड नहर में भी गोताखोरों को उतारा गया. पुलिस के स्निफर डॉग भी लगातार छह घंटे तक गंगा घाट के किनारे सुराग तलाशते रहे. हालांकि पुलिस टीम को मंगलवार को कोई खास सफलता हाथ नहीं लगी. मुंगेर एसपी ने कहा यह सर्च अभियान जारी रहेगा और पुलिस सभी AK-47 बरामद करके ही चैन की सांस लेगी.
गौरतलब है कि मुंगेर में वरामद होनेवाले AK -47 रायफलों का कनेक्शन सेना के साथ साथ अपराधिक गिरोहों, नक्सली संगठनों और सत्ताधारी दल के नेताओं से भी जुड़ रहा है.सूत्रों के अनुसार सत्ताधारी दल के एक विधायक ने भी AK -47 रायफल खरीदी है. हालांकि पुलिस ने अभीतक उस विधायक के नाम का खुलासा नहीं किया है.
Comments are closed.