तेजप्रताप बोले-मेरे परिवार को मेरी नहीं ऐश्वर्या की है चिंता, अब सबसे लडूंगा अकेला
सिटी पोस्ट लाइव :आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के बेटे तेजप्रताप यादव अपनी पत्नी ऐश्वर्या को तलाक देने के बाद से अपने ही परिवार में अलग थलग पड़ गए हैं. उन्होंने अपनी पीड़ा का ईजहार करते हुए सिटी पोस्ट लाइव से कहा है कि उनके परिवार ने उन्हें पूरी तरह से अकेला छोड़ दिया है. मेरे परिवार के भी सभी लोग उस ऐश्वर्या का साथ दे रहे हैं जिसने मेरी जिंदगी तबाह कर दी.उन्होंने कहा कि मैं अब ऐश्वर्या और अपने परिवार के खिलाफ कोर्ट में लड़ाई लडूंगा. तेजप्रताप यादव ने पिता लालू यादव के घर आने के बाद बातचीत करने के बयान पर कहा कि अभी जमानत पर छूटकर उन्हें घर आने में वक्त लगेगा और मैं तबतक इंतजार नहीं कर सकता.
तेजप्रताप यादव ने कहा कि मेरे परिवार में सभी को ऐश्वर्या की ही चिंता है. मैं किस परिस्थिति से गुजर रहा हूँ, उसकी चिंता किसी को नहीं.. सभी लोग ऐश्वर्या के साथ हो गए हैं. मैं परिवार में अकेला पड़ गया हूं. मेरे खिलाफ साजिश रची जा रही है. लेकिन मैं लड़ाई लड़ूंगा. अगर मुझे परिवार के खिलाफ भी लड़ाई लड़ना पड़ा तो भी लड़ूंगा. इसके साथ ही साथ परिवार के साथ राजनीतिक भविष्य के सवाल पर तेजप्रताप ने कहा कि मैं जहां रहूंगा वहां राजनीतिक भविष्य बना लूंगा.
गौरतलब है कि पत्नी ऐश्वर्या से तलाक लेने की अर्जी दाखिल करने के बाद समझौता के लिए पड़ रहे दबाव को लेकर लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव तनाव में आ गए हैं. इस टेंशन के कारण शनिवार को शाम उनकी तबीयत खराब हो गई. तलाक की बात मीडिया में आने के बाद उनके पास अब तक 1200 फोन कॉल्स आ चुके हैं. फिलहार डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है.
बता दें कि शुक्रवार को जब से तेज प्रताप के ऐश्वर्या राय से तलाक लेने के लिए कोर्ट में दायर अर्जी की खबर सामने आई है तब से ही यादव परिवार में हलचल मची हुई है. परिवार पूरी कोशिश कर रहा है इस रिश्ते को बनाए रखते की. इसकी के तहत शनिवार को तेज प्रताप रांची के रिम्स में भर्ती अपने पिता लालू प्रसाद यादव से मिलने गए. इस दौरान मीडिया के सवालों का जवाब देते समय वो काफी भावुक नजर आए. उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि अब इस तलाक को कोई नहीं रोक सकता है.
Comments are closed.